ETV Bharat / city

परिवहन विभाग घूसकांड: प्रकरण में 19 आरोपियों को तलाश रही ACB, रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किए जाएंगे 15 आरोपी

परिवहन विभाग घूसकांड प्रकरण में नाम उजागर होने के बाद विभाग के कई निरीक्षक और दलाल अंडर ग्राउंड हो गए हैं. इस मामले में ACB को 19 आरोपियों की तलाश है. वहीं, बुधवार को 15 आरोपियों की रिमांड खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

परिवहन विभाग घूसकांड मामला, Transport department bribery case
परिवहन विभाग घूसकांड मामला
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 8:51 AM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में ACB की ओर से मासिक बंधी के घूसकांड का खुलासा करने के बाद अब इस प्रकरण में ACB को 19 अन्य आरोपियों की तलाश है. ACB की ओर से घूसकांड प्रकरण में कुल 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें से 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और शेष 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है. वहीं घूसकांड प्रकरण में नाम उजागर होने के बाद परिवहन विभाग के कई निरीक्षक और दलाल अंडर ग्राउंड हो गए हैं.

ACB को घूसकांड प्रकरण में 19 आरोपियों की तलाश

परिवहन विभाग घूस कांड प्रकरण में अब ACB को जयपुर में तैनात परिवहन निरीक्षक बाबूलाल मीणा, राजकुमार सिंह, अमृतपाल, मुकुंद राठौड़, एस के शर्मा, चैतन्य सहाय माथुर, राजीव जैन, सुधीर चौधरी और अलीम खान की तलाश है. इसके साथ ही परिवहन विभाग के कर्मचारी कल्याण, राजेश, रवि, सिक्योरिटी गार्ड जसवंत, मुकेश, गिरवर, श्योजी गढ़वाल, योगेश कुमार उर्फ बंटी और राजेंद्र सिंह को भी ACB तलाश रही है. इन आरोपियों में से परिवहन निरीक्षक राजीव जैन, अलीम खान और सुखबीर सिंह फरार चल रहे हैं. अन्य परिवहन निरीक्षक, कर्मचारी, दलाल और सिक्योरिटी गार्ड को नोटिस देकर पूछताछ के लिए ACB मुख्यालय बुलाया गया है.

पढ़ें- उदयपुर: घर से आधी रात कार लेकर निकला था युवक...मौत की खबर से सहमा परिवार

गिरफ्तार किए गए परिवहन अधिकारी और दलालों को आमने-सामने बिठाकर हुई पूछताछ

परिवहन विभाग घूसकांड प्रकरण में एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए गए 15 आरोपी परिवहन विभाग के निरीक्षक और दलालों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान दलालों ने परिवहन विभाग के निरीक्षकों को मासिक बंधी पहुंचाने की बात कबूली है. पूछताछ के दौरान दलालों ने यह बात स्वीकारी है कि वह विभिन्न ट्रांसपोर्टर्स से मासिक बंधी की राशि इकट्ठा करने के बाद उन्हें परिवहन विभाग के निरीक्षकों के आवास पर पहुंचाया करते थे.

परिवहन विभाग के निरीक्षकों तक जब सारी मासिक बंधिया पहुंचा दी जाती तब जाकर दलालों को उनका कमीशन दिया जाता. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए 15 आरोपियों की रिमांड बुधवार को पूरी होने जा रही है और ACB सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए और रिमांड मांगेगी.

जयपुर. परिवहन विभाग में ACB की ओर से मासिक बंधी के घूसकांड का खुलासा करने के बाद अब इस प्रकरण में ACB को 19 अन्य आरोपियों की तलाश है. ACB की ओर से घूसकांड प्रकरण में कुल 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें से 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और शेष 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है. वहीं घूसकांड प्रकरण में नाम उजागर होने के बाद परिवहन विभाग के कई निरीक्षक और दलाल अंडर ग्राउंड हो गए हैं.

ACB को घूसकांड प्रकरण में 19 आरोपियों की तलाश

परिवहन विभाग घूस कांड प्रकरण में अब ACB को जयपुर में तैनात परिवहन निरीक्षक बाबूलाल मीणा, राजकुमार सिंह, अमृतपाल, मुकुंद राठौड़, एस के शर्मा, चैतन्य सहाय माथुर, राजीव जैन, सुधीर चौधरी और अलीम खान की तलाश है. इसके साथ ही परिवहन विभाग के कर्मचारी कल्याण, राजेश, रवि, सिक्योरिटी गार्ड जसवंत, मुकेश, गिरवर, श्योजी गढ़वाल, योगेश कुमार उर्फ बंटी और राजेंद्र सिंह को भी ACB तलाश रही है. इन आरोपियों में से परिवहन निरीक्षक राजीव जैन, अलीम खान और सुखबीर सिंह फरार चल रहे हैं. अन्य परिवहन निरीक्षक, कर्मचारी, दलाल और सिक्योरिटी गार्ड को नोटिस देकर पूछताछ के लिए ACB मुख्यालय बुलाया गया है.

पढ़ें- उदयपुर: घर से आधी रात कार लेकर निकला था युवक...मौत की खबर से सहमा परिवार

गिरफ्तार किए गए परिवहन अधिकारी और दलालों को आमने-सामने बिठाकर हुई पूछताछ

परिवहन विभाग घूसकांड प्रकरण में एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए गए 15 आरोपी परिवहन विभाग के निरीक्षक और दलालों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान दलालों ने परिवहन विभाग के निरीक्षकों को मासिक बंधी पहुंचाने की बात कबूली है. पूछताछ के दौरान दलालों ने यह बात स्वीकारी है कि वह विभिन्न ट्रांसपोर्टर्स से मासिक बंधी की राशि इकट्ठा करने के बाद उन्हें परिवहन विभाग के निरीक्षकों के आवास पर पहुंचाया करते थे.

परिवहन विभाग के निरीक्षकों तक जब सारी मासिक बंधिया पहुंचा दी जाती तब जाकर दलालों को उनका कमीशन दिया जाता. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए 15 आरोपियों की रिमांड बुधवार को पूरी होने जा रही है और ACB सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए और रिमांड मांगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.