जयपुर. एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ इकाई ने मंगलवार को तूंगा थाने में ट्रैप की कार्रवाई (ACB Action in Jaipur) को अंजाम दिया. एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए तूंगा थाने के एएसआई छाजूलाल और दलाल दीपक सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर जयपुर के तूंगा थाने के एएसआई छाजूलाल द्वारा उसके दलाल दीपक सिंह के मार्फत 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान करने की शिकायत दी.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और उसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बीएल सोनी ने बताया कि टीम ने आज 10 हजार रुपए की राशि दलाल के मार्फत लेते हुए छाजूलाल और दलाल दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उनसे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें, परिवादी के विरुद्ध तूंगा थाने में एक मुकदमा दर्ज है और उसी मुकदमे में परिवादी की मदद करने की एवज में छाजूलाल ने दलाल दीपक सिंह के मार्फत रिश्वत की मांग की थी.
पढ़ें- पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने, राशि कम करने की बात पर परिवादी को लौटाए हजार रुपए
एसीबी की जांच में यह बात सामने आई है कि जब छाजूलाल ने परिवादी को धारा 151 में गिरफ्तार किया था उस समय तलाशी में परिवादी के पास मिले 10 हजार रुपए उसने पहले ही रिश्वत के रूप में वसूल कर अपने पास रख लिए. वहीं, शेष 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज छाजूलाल और दलाल दीपक सिंह को दबोच लिया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके आवास और कार्यालय पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा. साथ ही आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.