जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर तेज होने के साथ ही सरकार ने शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके चलते राजस्थान विश्वविद्यालय में भी फिलहाल ऑफलाइन क्लासेज बंद कर दी गई हैं और परीक्षाएं भी स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं. छात्रावासों को लेकर अभी तक सरकार ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं.
ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रावास अभी खुले ही हैं. हालांकि छात्रावासों में रहने वाले कई विद्यार्थी अपने घर लौट गए हैं. जबकि कई विद्यार्थी अभी भी छात्रावासों में ही रह रहे हैं.
वहीं, छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालयों के छात्रावासों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया. साथ ही विद्यार्थियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि छात्रावासों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करने के साथ ही विद्यार्थियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया है. इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना करने और मास्क पहनने को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक भी किया गया है.