जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ नारे भी लगाए. जयपुर जिला जिला कलक्ट्रेट पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई.
सरकार के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मंत्री हुश्यार सिंह मीणा (Hoshiyar Singh Meena) के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इस दौरान हुश्यार सिंह मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार छात्रों को बेरोजगारी भत्ता देने और छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने के नाम पर सत्ता में आई थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
मीणा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. बेरोजगारों के लिए निकाली गई भर्तियां भी कोर्ट में लंबित पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करेंगे. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती है तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें. कमेटी की बैठकों में उलझी विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों की मांगें, जयपुर में बिना अनुमति महापड़ाव शुरू
उन्होंने कहा कि आरएएस भर्ती में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी सीबीआई से जांच कराई जाए और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किया जाए. निजी विश्वविद्यालय में भी सरकारी विश्वविद्यालयों की तरह फीस का निर्धारण किया जाए. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना काल में अलग-अलग मदों में छात्रों से फीस वसूली की है और जिस मद का उपयोग नहीं किया गया है, उसकी फीस छात्रों को वापस दी जाए.
पुलिस से हुई नोकझोंक
कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर टेंट लगाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोक भी देखने को मिली. दरअसल धूप से बचने के लिए एबीवीपी कार्यकर्ता टेंट लगाना चाह रहे थे, जबकि पुलिस ने उसकी परमिशन नहीं दी. एबीवीपी कार्यकर्ता टेंट लगाने की जिद पर अड़ गए. इस बीच प्रदेश मंत्री हुश्यार सिंह मीणा और कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोक हुई.
ABVP का चित्तौड़गढ़ में उग्र प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में घुसने को लेकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और अंदर चले गए. यहां देर यहां नारेबाजी की और बाद में मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें. प्रहलाद गुंजल ने सरकार के खिलाफ निकाली रैली, भाजपा के बड़े नेता शामिल नहीं होने पर बोले- मैं कोटा का सबसे बड़ा नेता
ABVP कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पांच लाख नई भर्तियां करने की मांग की गई है. इसके अलावा सभी कॉलेज में 50 प्रतिशत सीटों में वृद्धि की मांग रखी.
साथ ही आरपीएससी के वर्तमान भर्ती में सीट की वृद्धि एवं रिक्त पड़े सभी शिक्षकों के पद भरने, बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री संबल योजना को यूजी, बड़ीसादड़ी व गंगरार में खोले नए कॉलेज में व्याख्याताओं की भर्ती शीघ्र करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
बाड़मेर में घेरा तोड़कर एडीसी ऑफिस पहुंचे कार्यकर्ता
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ABVP ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के गेट के बाहर पुलिस और एबीवीपी के छात्रों के बीच जबरदस्त धक्का मुक्की हुई. छात्र पुलिस का घेरा तोड़कर बड़ी संख्या में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के कार्यालय में पहुंच गए. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.