ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी ने स्कूल फीस माफी को लेकर शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

प्रदेश में फीस माफी को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा. हालांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री से मुलाकात नहीं हुई, लेकिन उनके ओएसडी महेंद्र कुमार को ज्ञापन की कॉपी सौंपी.

jaipur news  aam aadmi party news  fee waiver in rajasthan  memorandum regarding fee waiver  secretary abhishek jain bittu  senior leader arvind aggarwal  education minister govind singh dotasara
AAP ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:39 PM IST

जयपुर. आम आदमी पार्टी प्रदेश में स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर लगातार सक्रिय होती जा रही है. बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू और वरिष्ठ नेता अरविंद अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को उनके सिविल लाइन्स स्थित सरकारी निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपा.

सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि शिक्षा मंत्री के जयपुर में ना होने के चलते मुलाकात नही हो पाई. वह सीकर के दौरे पर थे. इस दौरान निवास स्थान पर मौजूद मंत्री के ओएसडी महेंद्र कुमार को ज्ञापन की कॉपी सौंपी. जैन ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के अभिभावकों की डिमांड पर लगातार सरकार और प्रशासन से संपर्क साध रही है. शनिवार को एसडीएम साउथ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, मंगलवार को प्रदेश के 32 जिलों में कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नाम ज्ञापन दिया. उसके बाद बुधवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. लेकिन मंत्री उपस्थित नहीं रहे, जिसके चलते उनके ओएसडी को ज्ञापन दिया गया.

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर: NSUI ने की छात्रों को बगैर परीक्षा के पास कराने की मांग, CM को भेजा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी राजस्थान सरकार से मांग करती है कि वह जल्द से जल्द प्रदेश के अभिभावकों पर चिंता जाहिर कर उन्हें स्कूल फीस माफी कर राहत देने का काम करे. साथ ही आठवीं कक्षा तक के बच्चों को बिना एक्जाम लिए अगली कक्षा में प्रमोट करे. अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, कोई सुनवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी. प्रदेश के अभिभावकों संग मिलकर प्रदेश के सभी 33 जिलों में जन आंदोलन करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

जयपुर. आम आदमी पार्टी प्रदेश में स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर लगातार सक्रिय होती जा रही है. बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू और वरिष्ठ नेता अरविंद अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को उनके सिविल लाइन्स स्थित सरकारी निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपा.

सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि शिक्षा मंत्री के जयपुर में ना होने के चलते मुलाकात नही हो पाई. वह सीकर के दौरे पर थे. इस दौरान निवास स्थान पर मौजूद मंत्री के ओएसडी महेंद्र कुमार को ज्ञापन की कॉपी सौंपी. जैन ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के अभिभावकों की डिमांड पर लगातार सरकार और प्रशासन से संपर्क साध रही है. शनिवार को एसडीएम साउथ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, मंगलवार को प्रदेश के 32 जिलों में कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नाम ज्ञापन दिया. उसके बाद बुधवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. लेकिन मंत्री उपस्थित नहीं रहे, जिसके चलते उनके ओएसडी को ज्ञापन दिया गया.

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर: NSUI ने की छात्रों को बगैर परीक्षा के पास कराने की मांग, CM को भेजा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी राजस्थान सरकार से मांग करती है कि वह जल्द से जल्द प्रदेश के अभिभावकों पर चिंता जाहिर कर उन्हें स्कूल फीस माफी कर राहत देने का काम करे. साथ ही आठवीं कक्षा तक के बच्चों को बिना एक्जाम लिए अगली कक्षा में प्रमोट करे. अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, कोई सुनवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी. प्रदेश के अभिभावकों संग मिलकर प्रदेश के सभी 33 जिलों में जन आंदोलन करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.