जयपुर. पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी राजस्थान में भी दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को गांव-गांव तक पहुंचाएगी. जयपुर में आप (AAP) के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (AAP State in charge Sanjay Singh in Jaipur) ने कहा कि आम जनता को कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प अब इस पार्टी में दिख रहा है. 2023 होने वाले विधानसभा चुनाव में हम राजस्थान में सरकार बनाएंगे. वहीं दूसरी ओर संजय सिंह ने कुमार विश्वास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान सुनने के बाद मुझे सिर्फ हंसी आती है.
पंजाब में भारी बहुमत से सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली मॉडल पर राजस्थान में तैयारी शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत कल यानी रविवार से होगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और नए चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा जयपुर में पार्टी का सम्मेलन कर रहे हैं. सम्मेलन से पहले संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को राजस्थान के गांव-गांव तक पहुंचाएंगे. हमारा आगामी लक्ष्य मिशन 2023 राजस्थान में सरकार बनाना है.
भ्रष्टाचारियों और माफिया से हमारी लड़ाई
संजय सिंह ने कहा कि 4 राज्यों में आप ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारे. पंजाब में वहां के लोग भ्रष्टाचारियों और माफिया से पीड़ित थे. हमने उनके खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. उसी का नतीजा रहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. संजय सिंह ने कहा कि जब झाड़ू लगती है तो तब तिनका नहीं बचता. कुछ यही हाल पंजाब में हुआ है. बड़े-बड़े दल टिक नहीं पाए आप (AAP) के सामने.
कल तक हमारा मजाक बनाते थे...
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का ऐतिहासिक परिणाम यह प्रदर्शित करता है जिस दल का कभी लोग मजाक बनाया करते थे, उसी दल ने दो राज्यों में सरकार बनाई है. आम आदमी पार्टी जनता के लिए राष्ट्रीय विकल्प बन गई है. राजस्थान आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता में है. अगले विधानसभा चुनाव में वहां भी बहुमत के साथ आप सरकार बनाएगी. जनता का साथ पार्टी को मिल रहा है.
कुमार विश्वास के बयान पर हंसी आती है
संजय सिंह ने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो अग्रवाल समाज का व्यक्ति इसे खालिस्तान बना देगा. वह उसका प्रधानमंत्री बनेगा. इस तरह के बयान पर हंसी आती है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं. इस तरह का झूठ सिर्फ बीजेपी ही बोल सकती है. अरविंद केजरीवाल भारत मां के सच्चे लाल हैं. पंजाब की जनता ने साबित कर दिया है कि बीजेपी का काम सिर्फ उल जलूल आरोप लगाना है. वहीं केजरीवाल के तानाशाही रवैए के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि आज तक उनकी कार्यशैली पर कोई सवाल नहीं उठा. दिल्ली में गुड गवर्नेंस के कारण देश भर में आप का धीरे-धीरे विस्तार हो रहा है.
बीजेपी हो या कांग्रेस साफ छवि के नेता का स्वागत है
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को राजस्थान के गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है. बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का आप में स्वागत है, लेकिन पार्टी अपनी छवि से कोई समझौता नहीं करेगी. साफ छवि वाले नेताओं की ही आप में एंट्री होगी. बड़े चेहरों के आप में शामिल होने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि अभी थोड़ा इंतजार करिए जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.
राजस्थान में 32 फीसदी बेरोजगारी दर
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों आपस में मिलकर में मैच खेलती है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है. राजस्थान में अरविंद केजरीवाल की नीतियों को घर-घर तक लेकर जाया जाएगा. गांव-गांव जाकर संगठन का प्रदेश में विस्तार करेंगे. 2023 में राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी. कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को आम जनता तक लेकर जाएंगे और
सम्मेलन के बहाने दोनों नेता स्थानीय आप नेताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे. ग्रासरूट पर पार्टी वर्कर्स को जनता की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाकर ध्यान खींचने पर जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही आप प्रदेश के उन नेताओं पर भी नजरे जमाए हुए है जो अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. माना यह भी जा रहा है कि कल आप के जयपुर सम्मेलन से दूसरी पार्टियों के कुछ नेता और कार्यकर्ता आप में शामिल होंगे.