जयपुर. प्राइवेट स्कूलों में फीस माफी और आठवीं तक बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रवेश देने की मांग को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि, यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आम आदमी पार्टी अभिभावकों के साथ सड़कों पर आंदोलन करेगी.
मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि पिछले सवा 3 महीने से वैश्विक महामारी कोरोना से दुनिया भर में त्राहि त्राहि मची हुई है. राजस्थान पर भी इस बीमारी के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं. ऐसे संकट में सरकार अपने नागरिकों की हर संभव मदद करें ताकि गरीब जनता को उबरने में मदद मिल सके.
साथ ही कहा गया कि, लॉकडाउन और धारा 144 लगातार जारी है. इससे 2020 का शिक्षा सत्र अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूल कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षण कार्य नहीं हो रहा. प्राइवेट स्कूलों और अन्य संस्थानों ने ऑनलाइन क्लास की फीस वसूली शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि, इस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है. अभिभावक पहले ही व्यवसाय और रोजगार से प्रभावित है. आय के सारे स्त्रोत बंद होने और इलाज और खानपान के खर्च बढ़ जाने से आम आदमी प्राइवेट स्कूलों की फीस जमा करवाने में सक्षम नहीं है.
ये पढ़ें: राहुल गांधी के जन्मदिवस पर पायलट सहित अन्य नेताओं ने Corona Warriors का किया सम्मान
ऐसे में आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि, इस बीमारी को ध्यान में रखकर प्रदेश के अभिभावकों को इस वसूली से राहत दिलाई जाए और हालात को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के सामने कुछ मांगे रखी.
- आम आदमी पार्टी ने मांग की कि, सरकारी स्कूल हो या निजी, 2020 -21 के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक के बिना उपस्थिति और बिना परीक्षा पिछले परीक्षा परिणाम के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए,
- मार्च, अप्रैल, मई और जून माह के लिए निजी शैक्षणिक संस्थान किसी तरह की फीस की वसूली नहीं करें,
- आपात स्थिति के चलते निजी स्कूल हो या सरकारी ऑनलाइन पढ़ाई जरूर करवाई जाए और पढ़ाई की फीस राज्य सरकार तय करें.
- यूनिफॉर्म, बैग मास्क आदि के नाम पर अभिभावकों से गैर वाजिब वसूली को सख्ती से रोका जाए.
- सभी निजी स्कूलों में अभिभावक संघ का गठन किया जाए, बिना अभिभावकों की सहमति से प्रतिवर्ष फीस बढ़ाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए.
- बच्चों से एक ही विद्यालय में प्रतिवर्ष री एडमिशन फीस वसूली पर रोक लगाई जाए.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि, यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, जयपुर जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सक्सेना, अरविंद अग्रवाल, संदीप छाबड़ा व अन्य लोग मौजूद रहें.