जयपुर. उदयपुर निर्मम हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज के भाजपा नेताओं से कनेक्शन के वायरल फोटो पर जारी सियासत के बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. 'आप' ने भाजपा पर आतंकियों के ट्रेनिंग चलाने का आरोप लगाया, तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रदेश की कानून व्यवस्था ना संभाल पाने का आरोप लगाते हुए गृह विभाग छोड़कर अन्य किसी विधायक को गृह विभाग सौंपने की मांग की (AAP demands to CM) है.
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मयंक त्यागी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान ये आरोप लगाए. त्यागी ने कहा कि उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद जो तस्वीरें आरोपी रियाज मोहम्मद और भाजपा नेताओं के कनेक्शन की वायरल हुई है वो इस बात का सबूत है कि भाजपा ट्रेनिंग कैंप चला रही है, जिसमें आतंकियों को तैयार किया जा रहा है. त्यागी के अनुसार भाजपा नेता इन वायरल तस्वीरों पर खुलकर जवाब देने से बच रहे हैं. जबकि गुलाबचंद कटारिया पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें इस पूरे मसले पर सफाई देनी चाहिए.
त्यागी के अनुसार जम्मू कश्मीर में भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी ही आतंकी निकला, तो वहीं राजस्थान में भी उदयपुर हत्याकांड से जुड़े आरोपियों का भाजपा से कनेक्शन सामने आया है फिर चाहे भाजपा नेता इसे कितना भी क्यों ना छुपा लें. त्यागी ने कहा कि मुख्य आरोपी रियाज तो खुद को भाजपा का कार्यकर्ता ही बताता था और बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शामिल भी हुआ था.
पढ़ें: Dotasra writes to NIA DG: डोटासरा की मांग, भाजपा के आतंकियों के साथ कनेक्शन की हो जांच
त्यागी ने गहलोत पर भी निशाना साधा. त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सत्ता बचाने के लिए दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त हैं. ऐसे में प्रदेश की 8 करोड़ जनता की सुरक्षा की ओर उनका ध्यान है ही नहीं. त्यागी ने कहा कि इसी के चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री से गृह विभाग का चार्ज किसी अन्य विधायक को सौंपने की भी मांग की ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हो सके.