जयपुर. प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में तीसरे विकल्प का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी का जयपुर में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन हुआ. शाहिद स्मारक पर भर्ती परीक्षाओं में धांधली और बेरोजगारी के खिलाफ हुए इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के साथ मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला, हास्य कलाकार ख्याली और अभिनेता जोजो ने भी मंच साझा किया. लेकिन 'आप' के विरोध प्रदर्शन में उम्मीद के मुताबिक जनसमर्थन नहीं जुट (AAP leaders argued for not gathering crowd) पाया.
हाल ही में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक सहित पूर्व में आयोजित परीक्षाओं की कथित धांधली को लेकर यह विरोध प्रदर्शन था. आम आदमी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रदेश के युवा और बेरोजगारों से अपील की थी कि वह आप के इस विरोध प्रदर्शन को खुलकर अपना समर्थन दें. उम्मीद की जा रही थी की राजधानी जयपुर में आम आदमी पार्टी का यह पहला बड़ा प्रदर्शन होगा. लेकिन 12 बजे शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में 1 बजे तक पार्टी से जुड़ा कोई बड़ा पदाधिकारी या चेहरा नहीं दिखा. हालांकि उसके बाद मीडिया प्रभारी मयंक त्यागी आए और दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने आकर मोर्चा संभाला. उनके साथ हाल ही में "आप" से जुड़े हास्य कलाकार श्याम रंगीला ख्याली और अभिनेता जोजो सहित पार्टी से जुड़े कई नेता भी धरने में शामिल हुए.
पढ़े:पेपर लीक मामले में आम आदमी पार्टी का 'हल्ला बोल'...24 मई को होगा बड़ा प्रदर्शन
सरकार ने आप कार्यकर्ताओं को जयपुर आने से रोकाः आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बेरोजगारी और परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर आवाज बुलंद कर रहा है. जयपुर में भी अलग-अलग जिलों से आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को जुड़ना था. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने कई कार्यकर्ताओं को बीच में ही रोक लिया. विनय मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की गहलोत सरकार आम आदमी पार्टी से डर गई है. यही कारण है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं को रोका गया. लेकिन पार्टी लगातार आम आदमी के हित में अपनी आवाज बुलंद रखेगी.
बीजेपी अपना रोजगार सेट करने में लगीः धरने में शामिल हुए हास्य अभिनेता ख्याली सहारण ने कहा कि आज भर्ती परीक्षाओं की धांधली को लेकर बीजेपी को सड़क पर उतरना चाहिए था. लेकिन विपक्षी दल के रूप में बीजेपी फेल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता प्रदेश के युवाओं का नहीं बल्कि खुद का रोजगार सेट करने में लगे हैं. इसी कारण आम आदमी पार्टी को आगे आना पड़ा है. खयाली ने कहा कि 'आप' युवा बेरोजगारों के हर दुख दर्द में उनके साथ रहकर उनकी आवाज को बुलंद करती रहेगी.
बेरोजगार युवाओं के पास जयपुर आने का खर्चा नहींः वहीं आम आदमी पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने ज्यादा युवाओं का समर्थन नहीं मिलने से जुड़े सवाल पर कहा कि प्रदेश का युवा आम आदमी पार्टी के साथ थे. वह इस विरोध प्रदर्शन में शामिल भी होना चाहता था, लेकिन आज बेरोजगार युवाओं के पास जयपुर आने का खर्चा तक नहीं है. इसीलिए अधिकतर युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए ही आम आदमी पार्टी के इस हल्ला बोल प्रदर्शन को अपना सपोर्ट दिया है. रंगीला ने कहा कि गहलोत सरकार में आज कोई परीक्षा पेपर लीक होता है तो उसके अपराधी को पकड़ने से पहले ही दूसरी परीक्षा परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है. जिससे युवाओं में निराशा का माहौल है.
राजस्थान में बिना कप्तान के चल रही हैं 'आप': यहां बता दें कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा अभी फिलहाल नहीं बना है. वर्तमान में राजस्थान में केवल आम आदमी पार्टी चुनाव प्रभारी के रूप में विनय मिश्रा और प्रदेश में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मयंक त्यागी के पास है. इसके अलावा पार्टी ने जिला और प्रदेश स्तर पर किसी नेता या कार्यकर्ताओं को कोई पद नहीं दे रखा है. यही कारण है कि राजस्थान में बिना कप्तान के ही आम आदमी पार्टी फिलहाल काम कर रही है.