जयपुर. नागौर में दलितों और बाड़मेर में अल्पसंख्यक पर हुए अत्याचार को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज राजस्थान में कमजोर और दलित लोगों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, वो ये प्रदर्शित करती है कि हमारी केंद्र और राज्य सरकार बहुत लाचार है.
रामपाल जाट ने सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों के पास गृह मंत्रालय है. लेकिन, गृह मंत्रालय क्या करते हैं, ये समझ में नहीं आ रहा है. दोनों गृह मंत्रालयों को इस तरह के मामले रोकने के लिए अपराधियों के मन में डर पैदा करना चाहिए.
पढ़ें: नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में बर्बरता, वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने बदला जांच का एंगल
रामपाल जाट ने निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारें अपराधियों के मन में डर पैदा नहीं कर पा रही है और जब तक अपराधियों के मन में डर पैदा नहीं होगा, तब तक ऐसी घटना नहीं रुकेगी. इनकी पुर्नावृत्ति होती रहेगी, जो कि हम सबके लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण की बात है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि हम चाहेंगे कि दोनों सरकारें मिलकर इस तरह के मामलों में अंकुश लगाएं और इनको समाप्त करने के लिए मिलकर काम करें. साथ ही ये संदेश दें कि दोनों सरकारें गरीब, कमजोर और दलित वर्ग के साथ खड़ी है.
पढ़ें: अब कोई भी घटना हो या वारदात...15 मिनट में पहुंचेगी राजस्थान पुलिस, लागू होने जा रहा ये सिस्टम
वहीं, रामपाल जाट ने कहा कि इस समय पूरे देश भर में ऐसा लगता है कि सरकारें बड़े पूंजीपतियों के साथ खड़ी है और वो केवल सरकारों का उपयोग करते है. सरकारों की जरूरत कमजोर लोगों को होती है. सरकार की जरूरत दलित को होती है. उनके साथ सरकारों को खड़ा दिखाई देना चाहिए. अगर इस समय सरकार वहां पर खड़ी दिखाई देती तो नागौर और बाड़मेर में ऐसी घटनाएं नहीं होती. रामपाल जाट ने कहा कि ऐसी घटनाएं करने वाले लोग समझते हैं कि हम किसी भी तरह से छूट जाएंगे, इसलिए उनके मन में कोई डर नहीं है. उन्हें सजा होने लगेगी तो आगे कोई इस तरह की वारदातें करने की हिम्मत नहीं करेगा.