आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 24 फरवरी 2022 वार गुरुवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 08 अष्टमी है.
विक्रम संवत - 2078
शक संवत - 1943
अयन - उत्तरायण
ऋतु - वसंत ऋतु
मास - फाल्गुन
पक्ष - कृष्ण
तिथि - अष्टमी शाम 03:03 तक तत्पश्चात नवमी
नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 01:31 तक तत्पश्चात जेष्ठा
योग - हर्षण 25 फरवरी रात्रि 02:59 तक तत्पश्चात वज्र
राहुकाल - दोपहर 02:19 से शाम 03:46 तक
सूर्योदय - 07:04
सूर्यास्त - 18:39
दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है. (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34).
- घर में सुख-सम्पत्ति लाने के लिए गाय के दूध के दही में थोड़ा जौ और तिल मिला दें, फिर उससे रगड़-रगड़कर “ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: |” जप करके स्नान करें.