आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 12 दिसंबर 2021 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि नवमी है.
विक्रम संवत - 2078
शक संवत -1943
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - हेमंत
मास - मार्ग शीर्ष मास
पक्ष - शुक्ल
तिथि - नवमी रात्रि 08:02 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 12:00 तक तत्पश्चात रेवती
योग - व्यतिपात प्रातः 13 दिसम्बर 05:46 तक तत्पश्चात वरीयान
राहुकाल - शाम 04:37 से शाम 05:58 तक
सूर्योदय - 07:07
सूर्यास्त - 17:57
दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है. (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य- अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए. उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है.