जयपुर. रिश्वत के बदले अस्मत मांगने वाले तत्कालीन एसीपी कैलाश बोहरा के खिलाफ एक महिला की ओर से छेड़छाड़ करने और झूठे प्रकरण में फंसा कर गिरफ्तार करने का मामला दर्ज करवाया गया है. बोहरा के खिलाफ यह मामला कोर्ट के इस्तगासे के जरिए करधनी थाने में दर्ज करवाया गया है.
बोहरा की ओर से जिस पीड़िता से रिश्वत के बदले अस्मत मांगी गई थी, उस पीड़िता की ओर से एक युवक और उसकी बहन पर आरोप लगाए गए थे. जिस पर बोहरा की ओर से युवक को गिरफ्तार ना कर उसकी बहन को गिरफ्तार किया गया था. बोहरा की ओर से गिरफ्तार की गई महिला ने ही अब बोहरा के खिलाफ छेड़छाड़ और झूठे प्रकरण में फंसाने का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ेंः रिश्वत में 'अस्मत' मांगने वाला पूर्व RPS अधिकारी कैलाश बोहरा सेवा से बर्खास्त
इसके साथ ही महिला ने बोहरा पर षड्यंत्र करते हुए महिला के पति के साथ मिलकर झूठे मामले में फंसाने और गिरफ्तार करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
चिकित्सक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
राजधानी के जवाहर सर्किल थाने में एक नर्स की ओर से चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी चिकित्सक पिछले 3 वर्ष से शादी का झांसा देकर बलात्कार कर रहा है. 3 वर्ष पूर्व पीड़िता को एक रेस्टोरेंट में मिलने बुला कर चिकित्सक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और दुष्कर्म किया.
उसके बाद चिकित्सक लगातार पीड़िता को शादी करने का झांसा देता रहा और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही पीड़िता ने चिकित्सक पर एससी एसटी एक्ट का भी मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
पढ़ेंः रिश्वत में अस्मत मांगने वाले कैलाश बोहरा की बर्खास्तगी को लेकर केवियट हाई कोर्ट में पेश
एंबुलेंस की टक्कर से बाइक उछलकर राहगीर पर गिरी, मौत
राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में शनिवार को एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सेंट जेवियर चौराहे के पास एक बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक उछल कर डेयरी से दूध लेने जा रहे भुवन नाम के एक वृद्ध पर जा गिरी. जिसके चलते हादसे में वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक एंबुलेंस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया और बाइक को भी पुलिस की ओर से जब्त किया गया है. वहीं बाइक पर जो व्यक्ति सवार था वह भी हादसे में घायल हुआ है. हालांकि उसके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है.