जयपुर. छोटी काशी जयपुर में दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के साथ धार्मिक अनुष्ठान और अन्नकूट प्रसादी का दौर रहा. इस दौरान प्रमुख मंदिरों में विशेष झांकियों के साथ ठाकुर जी को नए अनाज का भोग अर्पित किया गया. जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव मंदिर में भी अन्नकूट पर विशेष झांकी का आयोजन हुआ.
इस दौरान ठाकुर जी को 100 साल पुरानी पूर्व महाराजा स्वर्गीय माधव सिंह की भेंट की गई सोने-चांदी जरी से बनी पोशाक पहनाई गई. जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में गोवर्धन पूजा के दिन झांकियों का समय भी बदला गया. यहां अन्नकूट प्रसादी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर प्रशासन ने 15 मिनट के लिए पट खोल कर श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के दर्शन करवाएं. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.
यह भी पढ़ें. 350 वर्ष पुरानी परंपरा अनुसार श्रीनाथजी में धूमधाम से मनाया दीपोत्सव, आज आदिवासी लूटेंगे अन्नकूट
आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर और ब्रजनिधि मंदिर में भी ठाकुर जी को विशेष पोशाक पहनाकर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. शहरवासियों ने भी अपने घरों में गाय के गोबर से भगवान गोवर्धन का विग्रह तैयार कर उनकी उपासना करते हुए दीपोत्सव मनाया.
वहीं जयपुर के चित्रकूट में स्वामीनारायण मंदिर पर भी अन्नकूट झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. अक्षरधाम मंदिर में 400 से ज्यादा व्यंजन का भोग लगाकर अन्नकूट उत्सव मनाया गया. इसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय व्यंजनों के अलावा पंजाबी, गुजराती और दक्षिण भारतीय पकवान शामिल रहे. ठाकुर जी के भोग में फल, शरबत, चाट-पकौड़ी, फास्ट फूड के थाल से भी झांकी को सजाया गया.