जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच निगम प्रशासन जागरूकता अभियान के साथ सख्ती भी बरत रहा है. इस क्रम में सोमवार को लाल कोठी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया गया. तो वहीं जन अनुशासन पखवाड़ा गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की गई.
![Jaipur Corona Guide Line Violations Spa Cafe Seas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-05-nigamcorona-photo-7201174_19042021200223_1904f_1618842743_1106.jpg)
ग्रेटर नगर निगम के मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए, कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एक स्पा और कैफे को 15 दिन के लिए सीज किया. निगम की टीम ने लाल कोठी स्थित लवाना स्पा और कॉसमॉस कैफे एंड लाउंज को 15 दिन के लिए सीज किया. यहां चस्पा किए गए नोटिस में स्पष्ट किया गया कि यदि सील को खुर्द-बुर्द किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मानसरोवर जोन में 3 प्रतिष्ठानों को 72 घंटे के लिए सीज किया गया है.
वहीं जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने भी कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर कार्रवाई की. वैशाली नगर में रतन मैरिज गार्डन को सीज किया गया. यहां झोटवाड़ा उपायुक्त जगत राजेश्वर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. मैरिज गार्डन में 175 लोगों के मिलने पर राज्य सरकार की गाइड लाइन की अवमानना पर गार्डन को सीज कर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
वहीं ग्रेटर नगर निगम की सतर्कता शाखा द्वारा लाल कोठी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और 5:00 बजे निर्धारित समय पर बाजार बंद करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में सतर्कता शाखा के कार्मिकों ने सब्जी विक्रेताओं को पाबंद किया कि दुकानों के आगे निर्धारित दूरी पर गोले बनवाएं और बिना मास्क लगाए आए लोगों को सामान नहीं दें. इस दौरान वाइन शॉप पर ₹2000 जुर्माना भी लगाया गया.
उधर, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में विजिलेंस उपायुक्त इस्लाम खान के नेतृत्व में जन अनुशासन पखवाड़े में दी गई गाइडलाइन के अतिरिक्त जो दुकाने क्षेत्र में खुली थी, उनको समझाइश कर बंद कराया गया. इसके साथ ही किराने की दुकानों के बाहर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया.