जयपुर. आमेर थाना इलाके में कुंडा तिराहे के पास दिल्ली रोड पर एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने की वजह से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही कुंडा फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया.
वहीं आग लगने से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया और दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी, जिसकी वजह से आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को बाहर आने से रोक दिया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से कबाड़ी के गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक कबाड़ी के गोदाम के पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिसमें शार्ट सर्किट होने की वजह से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. फायर स्टेशन पास में ही होने की वजह से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना आग आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. कबाड़ी गोदाम मालिक के मुताबिक आग की घटना से एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में भरतपुर के एक ही मोहल्ले से 10 पॉजिटिव केस, 1 बांसवाड़ा में मिला, कुल आंकड़ा पहुंचा 815
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते राजधानी जयपुर में आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इससे पहले भी आमेर इलाके में टेंट हाउस गोदाम में आग लग चुकी है, तो वहीं राजधानी जयपुर शहर में भी आगजनी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.