ETV Bharat / city

जयपुर: ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान - जयपुर में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई

जयपुर के आमेर थाना इलाके में कुंडा तिराहे के पास एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया. कबाड़ के गोदाम मालिक ने बताया कि आग लगने से 1 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वहीं इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की खबर नहीं है.

jaipur news, caught fire, short circuit, Junk warehouse
ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से कबाड़ के गोदाम में लगी आग
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:08 PM IST

जयपुर. आमेर थाना इलाके में कुंडा तिराहे के पास दिल्ली रोड पर एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने की वजह से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही कुंडा फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया.

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से कबाड़ के गोदाम में लगी आग

वहीं आग लगने से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया और दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी, जिसकी वजह से आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को बाहर आने से रोक दिया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से कबाड़ी के गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक कबाड़ी के गोदाम के पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिसमें शार्ट सर्किट होने की वजह से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. फायर स्टेशन पास में ही होने की वजह से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना आग आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. कबाड़ी गोदाम मालिक के मुताबिक आग की घटना से एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भरतपुर के एक ही मोहल्ले से 10 पॉजिटिव केस, 1 बांसवाड़ा में मिला, कुल आंकड़ा पहुंचा 815

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते राजधानी जयपुर में आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इससे पहले भी आमेर इलाके में टेंट हाउस गोदाम में आग लग चुकी है, तो वहीं राजधानी जयपुर शहर में भी आगजनी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

जयपुर. आमेर थाना इलाके में कुंडा तिराहे के पास दिल्ली रोड पर एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने की वजह से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही कुंडा फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया.

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से कबाड़ के गोदाम में लगी आग

वहीं आग लगने से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया और दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी, जिसकी वजह से आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को बाहर आने से रोक दिया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से कबाड़ी के गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक कबाड़ी के गोदाम के पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिसमें शार्ट सर्किट होने की वजह से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. फायर स्टेशन पास में ही होने की वजह से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना आग आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. कबाड़ी गोदाम मालिक के मुताबिक आग की घटना से एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भरतपुर के एक ही मोहल्ले से 10 पॉजिटिव केस, 1 बांसवाड़ा में मिला, कुल आंकड़ा पहुंचा 815

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते राजधानी जयपुर में आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इससे पहले भी आमेर इलाके में टेंट हाउस गोदाम में आग लग चुकी है, तो वहीं राजधानी जयपुर शहर में भी आगजनी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.