जयपुर. राजस्थान प्रदेश में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में ट्रेनों में टिकट मिलना भी काफी मुश्किल हो पा रही है. जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जहां पहले रेल प्रशासन ने एक साथ 14 रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की थी तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर बरेली न्यू भुज बरेली एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 14311 और 14312 तो वहीं, 14321 और 14322 बरेली न्यू भुज बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक. वहीं, न्यू भुज से 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी भी की गई है.
पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार का दल, राजस्थान की कृषक ऋण माफी योजना का करेगा अध्ययन
इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम ,अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, अहमदाबाद जैसे अन्य स्टेशन के यात्रियों को सुविधा भी मिल सकेगी. वहीं, ट्रेन में बढ़ाए गए एक डिब्बे से यात्रियों को 72 बर्थ भी अधिक मिल सकेगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा भी मिलेगी.