ETV Bharat / city

राजस्थान के 'नवरत्न' का फिर कमाल: पेंसिल की लीड से बनाई चेन, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज - मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति

जयपुर के नवरत्न प्रजापति ने पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान कायम की है और पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया है. पेशे से मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की लीड जो कि ग्रेफाइट की होती है, उसे एक चेन का आकार दे डाला. जिसके बाद उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया.

jaipur news, etv bharat hindi news
मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति का अद्भुत कारनामा
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:46 PM IST

जयपुर. ऐसा कहा जाता है कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता और यदि आप में हुनर है तो आप इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं. कुछ ऐसे ही हुनर के दम पर जयपुर के नवरत्न प्रजापति ने पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान कायम की है और पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया है. पेशे से मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की लीड जोकि ग्रेफाइट की होती है, उसे एक चेन का आकार दे डाला. जैसा की आप सभी ने सोनेृचांदी की चेन देखी होगी और पहनी भी होगी. उसी तरह से नवरत्न प्रजापति द्वारा बनाई गई पेंसिल लीड चेन को पहना भी जा सकता है.

मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति का अद्भुत कारनामा

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नवरत्न प्रजापति ने बताया कि एक दिन उनके मन में विचार आया कि क्यों ना पेंसिल की लीड से चेन का निर्माण किया जाए. उन्होंने देखा कि किस तरह से सुनार सोने और चांदी की चेन में कड़ियों का निर्माण करते हैं. उसी तरह से उन्होंने पेंसिल की लीड से चेन बनाने का प्रण करते हुए उस पर काम करना शुरू किया. हालांकि यह काम जितना सरल दिख रहा था उतना सरल था नहीं और पेंसिल की लीड की एक कड़ी को बनाने में 1 घंटे का समय नवरत्न प्रजापति को लग रहा था. नवरत्न प्रजापति ने रोजाना 10 घंटे कड़ी मेहनत करते हुए 10 दिन में 101 कड़ियों की पेंसिल लीड की चेन तैयार की.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम

नवरत्न प्रजापति ने बताया कि उन्होंने पेंसिल लीड की चेन बनाने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा करते हुए एक पत्र लिखा. जिसपर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय से उन्हें 50 कड़ियों से अधिक कड़ियों की चेन बनाने का टास्क दिया गया. जिसपर नवरत्न प्रजापति ने उनके द्वारा बनाई गई पेंसिल लीड की 101 कड़ियों की चेन के बारे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय को बताया.

पढ़ेंः स्पेशल: Tax वसूली का जिम्मा Private फर्म को, पहले साल 80 करोड़ और आगे असेसमेंट का 75 प्रतिशत टारगेट

जिसपर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय द्वारा कुछ दस्तावेज, फोटोग्राफ और चेन के वीडियो नवरत्न प्रजापति से मांगे गए. इन तमाम दस्तावेजों को भेजने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा नवरत्न प्रजापति द्वारा किए गए दावे को स्वीकार करते हुए उनकी इस अनूठी पेंसिल लीड की 101 कड़ी वाली चेन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. नवरत्न प्रजापति द्वारा दिसंबर 2019 में यह दावा पेश किया गया जिसके 6 महीने बाद उनके दावे को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा स्वीकार गया. कोरोना के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट नवरत्न प्रजापति को अगस्त 2020 में प्राप्त हुआ.

पहले भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है नवरत्न प्रजापति के नाम

पेंसिल लीड की चेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले नवरत्न प्रजापति के नाम एक अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. नवरत्न प्रजापति ने बताया कि उन्होंने चने की छोटी दाल पर मोटरबाइक की कलाकृति को उकेरा था और उसे भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. नवरत्न प्रजापति ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य, मित्र और अन्य रिश्तेदार उन्हें ऐसा कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहते हैं. जिसके चलते वह हमेशा कुछ ना कुछ अनूठा करने का प्रयास करते हैं और पूरे विश्व में भारत और जयपुर का नाम रोशन करते हैं.

जयपुर. ऐसा कहा जाता है कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता और यदि आप में हुनर है तो आप इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं. कुछ ऐसे ही हुनर के दम पर जयपुर के नवरत्न प्रजापति ने पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान कायम की है और पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया है. पेशे से मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की लीड जोकि ग्रेफाइट की होती है, उसे एक चेन का आकार दे डाला. जैसा की आप सभी ने सोनेृचांदी की चेन देखी होगी और पहनी भी होगी. उसी तरह से नवरत्न प्रजापति द्वारा बनाई गई पेंसिल लीड चेन को पहना भी जा सकता है.

मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति का अद्भुत कारनामा

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नवरत्न प्रजापति ने बताया कि एक दिन उनके मन में विचार आया कि क्यों ना पेंसिल की लीड से चेन का निर्माण किया जाए. उन्होंने देखा कि किस तरह से सुनार सोने और चांदी की चेन में कड़ियों का निर्माण करते हैं. उसी तरह से उन्होंने पेंसिल की लीड से चेन बनाने का प्रण करते हुए उस पर काम करना शुरू किया. हालांकि यह काम जितना सरल दिख रहा था उतना सरल था नहीं और पेंसिल की लीड की एक कड़ी को बनाने में 1 घंटे का समय नवरत्न प्रजापति को लग रहा था. नवरत्न प्रजापति ने रोजाना 10 घंटे कड़ी मेहनत करते हुए 10 दिन में 101 कड़ियों की पेंसिल लीड की चेन तैयार की.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम

नवरत्न प्रजापति ने बताया कि उन्होंने पेंसिल लीड की चेन बनाने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा करते हुए एक पत्र लिखा. जिसपर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय से उन्हें 50 कड़ियों से अधिक कड़ियों की चेन बनाने का टास्क दिया गया. जिसपर नवरत्न प्रजापति ने उनके द्वारा बनाई गई पेंसिल लीड की 101 कड़ियों की चेन के बारे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय को बताया.

पढ़ेंः स्पेशल: Tax वसूली का जिम्मा Private फर्म को, पहले साल 80 करोड़ और आगे असेसमेंट का 75 प्रतिशत टारगेट

जिसपर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय द्वारा कुछ दस्तावेज, फोटोग्राफ और चेन के वीडियो नवरत्न प्रजापति से मांगे गए. इन तमाम दस्तावेजों को भेजने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा नवरत्न प्रजापति द्वारा किए गए दावे को स्वीकार करते हुए उनकी इस अनूठी पेंसिल लीड की 101 कड़ी वाली चेन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. नवरत्न प्रजापति द्वारा दिसंबर 2019 में यह दावा पेश किया गया जिसके 6 महीने बाद उनके दावे को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा स्वीकार गया. कोरोना के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट नवरत्न प्रजापति को अगस्त 2020 में प्राप्त हुआ.

पहले भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है नवरत्न प्रजापति के नाम

पेंसिल लीड की चेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले नवरत्न प्रजापति के नाम एक अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. नवरत्न प्रजापति ने बताया कि उन्होंने चने की छोटी दाल पर मोटरबाइक की कलाकृति को उकेरा था और उसे भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. नवरत्न प्रजापति ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य, मित्र और अन्य रिश्तेदार उन्हें ऐसा कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहते हैं. जिसके चलते वह हमेशा कुछ ना कुछ अनूठा करने का प्रयास करते हैं और पूरे विश्व में भारत और जयपुर का नाम रोशन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.