जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में फीस को लेकर छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह रायथलिया ने कुलपति के नाम खून से पांच सूत्री ज्ञापन लिख कुलसचिव को सौंपा. ज्ञापन में 2020-21 की संपूर्ण फीस माफ करने की मांग प्रमुख थी.
राजस्थान विश्वविद्यालय में नए सत्र की फीस को लेकर कोई सोशल मीडिया पर अभियान चला रहा है तो कोई सीएम से मांग कर रहा है. वहीं अब एक छात्र नेता ने खून से ज्ञापन लिख फीस माफ करने की मांग की है. छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह ने कोरोना संकट काल में छात्रों की समस्याओं को गिनाते हुए विद्यार्थियों के हित में कुलपति के नाम खून से लिखकर फीस माफ करने जैसी पांच सूत्री मांग पत्र कुलसचिव को सौंपा.
पढ़ें- राज्यसभा सदस्य बनाने के नाम पर 70 करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले दो शातिर ठग SOG के हत्थे चढ़े
एडमिन ब्लॉक के बाहर छात्र ने अपना खून निकलवाकर उसे स्याही बनाया और कागज पर छात्रों की मांगों को लिख डाला. लोकेन्द्र ने ज्ञापन में सेमेस्टर परीक्षा शुल्क माफ करने, 2020-21 सत्र की फीस माफ करने, किराए पर रहने वाले छात्रों का तीन महीने का किराया माफ कराने, पीजी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराने और परीक्षा के दौरान छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.
बहरहाल, राज्य सरकार के निर्देश पर जुलाई के दूसरे सप्ताह बाद परीक्षाएं आयोजित होनी है और इससे पहले प्रमोट किए जा रहे छात्रों के नवीन कक्षा में ऑनलाइन एडमिशन का दौर शुरू हो गया है. ऐसे विभिन्न छात्र संगठन और छात्रनेता अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए छात्रहित में हर दिन अनूठे प्रयास करने में जुटे हुए हैं.