ETV Bharat / city

राजधानी शर्मसार: जंजीरों में जकड़ा यह शख्स रात को क्यों कर रहा मजदूरी... हकीकत जान पुलिस भी हैरान - मानवता को शर्मसार

राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक वृद्ध रात के अंधेरे में मजदूरी करता नजर आ रहा है. वृद्ध के हाथों में जंजीरे बंधी हुई है. वीडियो देखकर लोग बंधक बनाकर जबरन काम करवाने का कयास लगा रहे हैं.

a man caught in chains doing work, jaipur latest hindi news
जंजीरों में जकड़ा यह शख्स रात को क्यों कर रहा मजदूरी...
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:06 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो जयपुर के दिल्ली रोड स्थित पीली की तलाई मोड़ के पास एक ढाबे का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक वृद्ध रात के अंधेरे में मजदूरी करता नजर आ रहा है. वृद्ध के हाथों में जंजीरे बंधी हुई है.

जयपुर में जंजीरों में जकड़े एक शख्स का मजदूरी करते का वीडियो वायरल हो रहा है...

वीडियो देखकर लोग बंधक बनाकर जबरन काम करवाने का कयास लगा रहे हैं. किसी ने इस दर्दनाक दृश्य को देखकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. डीसीपी परिस देशमुख के निर्देशों के बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग के हाथों से जंजीरे खोल दी गई थी. पुलिस बुजुर्ग और ढाबा मालिक को थाने लेकर पहुंचे, जहां पर पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति दिमागी रूप से असंतुलित हालत में है, जिसे किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं बांधा था. बुजुर्ग ने स्वयं ही जंजीर से अपने हाथ बांध लिए थे. बुजुर्ग के परिवारजनों को भी बुलाकर मामले में जानकारी लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें: जयपुर : पुलिसकर्मी बनकर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे

जानकार सूत्रों की माने तो बुजुर्ग व्यक्ति आमेर इलाके के खोरा मीणा गांव के पास का रहने वाला है, जो काफी समय से ढाबे पर काम कर रहा है. बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट भी की जाती है और जंजीरे भी बांधी जाती है. कई बार जंजीर बांधकर ही काम करवाया जाता है. बुजुर्ग व्यक्ति का सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. परिवार जनों ने भी बाहर निकाल रखा है. इसके बाद मजबूरी में बुजुर्ग व्यक्ति को ढाबे पर रहकर पीड़ा सहन करनी पड़ रही है. हालांकि, पुलिस के सामने भी पीड़ित ने डर की वजह से ही सच्चाई नहीं बताई.

ऐसे में अपना ठिकाना बनाए रखने और दो वक्त की रोटी के लिए बुजुर्ग व्यक्ति ने व्यक्ति से बयान करवाए गए कि स्वयं ने ही जंजीर बांध ली थी. हालांकि, वीडियो को देखकर नहीं लगता है कि स्वयं इस तरह से जंजीर बांध सकता है. हालांकि, मामला जांच का विषय है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो जयपुर के दिल्ली रोड स्थित पीली की तलाई मोड़ के पास एक ढाबे का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक वृद्ध रात के अंधेरे में मजदूरी करता नजर आ रहा है. वृद्ध के हाथों में जंजीरे बंधी हुई है.

जयपुर में जंजीरों में जकड़े एक शख्स का मजदूरी करते का वीडियो वायरल हो रहा है...

वीडियो देखकर लोग बंधक बनाकर जबरन काम करवाने का कयास लगा रहे हैं. किसी ने इस दर्दनाक दृश्य को देखकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. डीसीपी परिस देशमुख के निर्देशों के बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग के हाथों से जंजीरे खोल दी गई थी. पुलिस बुजुर्ग और ढाबा मालिक को थाने लेकर पहुंचे, जहां पर पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति दिमागी रूप से असंतुलित हालत में है, जिसे किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं बांधा था. बुजुर्ग ने स्वयं ही जंजीर से अपने हाथ बांध लिए थे. बुजुर्ग के परिवारजनों को भी बुलाकर मामले में जानकारी लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें: जयपुर : पुलिसकर्मी बनकर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे

जानकार सूत्रों की माने तो बुजुर्ग व्यक्ति आमेर इलाके के खोरा मीणा गांव के पास का रहने वाला है, जो काफी समय से ढाबे पर काम कर रहा है. बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट भी की जाती है और जंजीरे भी बांधी जाती है. कई बार जंजीर बांधकर ही काम करवाया जाता है. बुजुर्ग व्यक्ति का सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. परिवार जनों ने भी बाहर निकाल रखा है. इसके बाद मजबूरी में बुजुर्ग व्यक्ति को ढाबे पर रहकर पीड़ा सहन करनी पड़ रही है. हालांकि, पुलिस के सामने भी पीड़ित ने डर की वजह से ही सच्चाई नहीं बताई.

ऐसे में अपना ठिकाना बनाए रखने और दो वक्त की रोटी के लिए बुजुर्ग व्यक्ति ने व्यक्ति से बयान करवाए गए कि स्वयं ने ही जंजीर बांध ली थी. हालांकि, वीडियो को देखकर नहीं लगता है कि स्वयं इस तरह से जंजीर बांध सकता है. हालांकि, मामला जांच का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.