ETV Bharat / city

जयपुर: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल नष्ट - जयपुर विश्वकर्मा थाना इलाके में गोदाम में लगी आग

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. यह घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इसी दौरान आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:10 PM IST

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गया. ये घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. वहीं, आग की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग

आग की घटना से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में ऐसी आग लगी कि एक के बाद एक छह दमकलें मौके पर पहुंची फिर भी आग को काबू नहीं कर सकीं.

बता दें कि आग से माल का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही भवन भी कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है. आग लगने से दूर-दूर तक चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया. साथ ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों की भीड़ को साइड में हटाया, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग बुझने तक गोदाम में रखा पूरा माल जलकर नष्ट हो चुका था.

पढ़ें: नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस कर रही है कार्रवाई

गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. पुलिस के मुताबिक रोड नंबर 09 स्थित कंपनी के गोदाम में आग लगी. कंपनी प्रबंधन ने गर्मी से पहले लाखों रुपयों का नया स्टॉक मंगाया था. इनमें पंखे, कूलर, एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान था. सामान को शहर की दुकानों पर सप्लाई किया जाना था, लेकिन आज सवेरे अचानक गोदाम में आग लग गई.

देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग फैल गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. साथ ही आग से होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. कंपनी संचालकों के अनुसार गोदाम में रखा पूरा माल जलकर नष्ट हो गया है. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गया. ये घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. वहीं, आग की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग

आग की घटना से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में ऐसी आग लगी कि एक के बाद एक छह दमकलें मौके पर पहुंची फिर भी आग को काबू नहीं कर सकीं.

बता दें कि आग से माल का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही भवन भी कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है. आग लगने से दूर-दूर तक चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया. साथ ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों की भीड़ को साइड में हटाया, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग बुझने तक गोदाम में रखा पूरा माल जलकर नष्ट हो चुका था.

पढ़ें: नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस कर रही है कार्रवाई

गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. पुलिस के मुताबिक रोड नंबर 09 स्थित कंपनी के गोदाम में आग लगी. कंपनी प्रबंधन ने गर्मी से पहले लाखों रुपयों का नया स्टॉक मंगाया था. इनमें पंखे, कूलर, एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान था. सामान को शहर की दुकानों पर सप्लाई किया जाना था, लेकिन आज सवेरे अचानक गोदाम में आग लग गई.

देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग फैल गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. साथ ही आग से होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. कंपनी संचालकों के अनुसार गोदाम में रखा पूरा माल जलकर नष्ट हो गया है. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.