जयपुर. सावन का महीना बीत जाने के बाद भी राजधानी जयपुर में अच्छी बारिश हुई है. जयपुर में बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश का गुरुवार को कहर नजर आया. गुरुवार रात को अचानक से तेज बारिश होने से रामगंज इलाके के काट्टीओं की पीपली चौराहे स्थित एक मकान ढह गया. मकान ढहने की वजह से पास में लगा हुआ ट्रांसफार्मर भी गिर गया.
ट्रांसफार्मर के गिरने से इलाके की बिजली गुल हो गई. हालांकि मौके पर कोई लोग मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से एक बड़ी जनहानि होने से बच गई. लेकिन काफी मकान का नुकसान हुआ है. मकान ढहने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने स्थानीय पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी. मकान ढहने की सूचना से प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए.
पढ़ें- कोटा में एक महीने के इंतजार के बाद हुई बारिश, खिल उठे किसानों के चेहरे
सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मकान के चारों तरफ से रास्ते बंद कर दिए और बिजली विभाग को सूचना दी. बिजली विभाग, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस दौरान जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता से मकान का मलबा हटाया गया. मकान गिरने की सूचना मिलने पर आसपास के इलाकों के लोग मकान देखने के लिए इकट्ठा हो गए.
पुलिस ने लोगों से समझाइश कर सभी को अपने अपने घर वापस लौटाया. मकान के नीचे किसी के भी दबने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सिविल डिफेंस की टीम को लगाकर सर्च ऑपरेशन जारी रखा. देर रात तक सर्च ऑपरेशन करने के बाद मलबे के नीचे कोई भी नहीं मिला. जिसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इस मकान की दीवारें धीरे-धीरे गिरने लगी. उसके बाद लगभग 5 मिनट के अंतराल में रात लगभग 8: 30 बजे ये दो मंजिला मकान पूरी तरह से भरभरा कर गिर गया.
पढ़ें- राजस्थान में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की चेतावनी
गौरतलब है कि ये मकान काफी से बंद पड़ा हुआ था. जर्जर होने की वजह से स्थानीय लोगों ने निगम में इसकी शिकायत भी की थी. लेकिन निगम की लापरवाही आज हादसे में बदल गई. गनीमत यह रही कि इस मकान के नीचे हादसे के वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. हादसे की सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही सिविल डिफेंस की टीम भी यहां पर आ गई. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर हटाने का काम शुरू कर दिया.