ETV Bharat / city

जयपुर: सहेली के साथ घूम रही युवती पर बदमाश ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार...मौत - jaipur news

जयपुर में अपनी सहेली के साथ घूम रही एक युवती पर नकाबपोश बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. घायल अवस्था में युवती को एसएमएस अस्पताल ले जाय गया जहां उसकी मौत हो गई.

जयपुर में युवती की हत्या,  जयपुर मर्डर, girl murdered in jaipur, Jaipur Murder,  girl murdered with knife
युवती की चाकू से हत्या
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:37 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में बाइक सवार एक नकाबपोश बदमाश ने बस स्टैंड पर खड़ी एक युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय जोया असिफ मलिक शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर आई थी और जयपुर में स्पा सेंटर में काम करने वाली अपनी सहेली के पास रुकी हुई थी. देर शाम को दोनों सहेलियां पैदल टहल रही थी. जब दोनों सीताबाड़ी बस स्टैंड के पास पहुंची, तभी सर्विस लेन से बाइक पर सवार होकर एक नकाबपोश बदमाश ने जोया मलिक पर चाकू से हमला कर दिया.

पढ़ें. दहेज हत्या मामले में पति को 7 साल कारावास की सजा

जोया की सहेली उसे खून से लथपथ गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान जोया की मौत हो गई. वारदात की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है. फुटेज में बाइक सवार नकाबपोश बदमाश सर्विस लेन से आते हुए और वारदात को अंजाम देने के बाद फिर से सर्विस लेन से ही फरार होता हुआ दिखाई दे रहा है.

मृतका मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली थी और मृतका के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा कर उसके परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के जयपुर आने के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतका पूर्व में जयपुर में स्पा सेंटर में काम कर चुकी है, ऐसे में उसके किसी परिचित की ओर से रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हत्यारे का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में बाइक सवार एक नकाबपोश बदमाश ने बस स्टैंड पर खड़ी एक युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय जोया असिफ मलिक शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर आई थी और जयपुर में स्पा सेंटर में काम करने वाली अपनी सहेली के पास रुकी हुई थी. देर शाम को दोनों सहेलियां पैदल टहल रही थी. जब दोनों सीताबाड़ी बस स्टैंड के पास पहुंची, तभी सर्विस लेन से बाइक पर सवार होकर एक नकाबपोश बदमाश ने जोया मलिक पर चाकू से हमला कर दिया.

पढ़ें. दहेज हत्या मामले में पति को 7 साल कारावास की सजा

जोया की सहेली उसे खून से लथपथ गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान जोया की मौत हो गई. वारदात की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है. फुटेज में बाइक सवार नकाबपोश बदमाश सर्विस लेन से आते हुए और वारदात को अंजाम देने के बाद फिर से सर्विस लेन से ही फरार होता हुआ दिखाई दे रहा है.

मृतका मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली थी और मृतका के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा कर उसके परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के जयपुर आने के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतका पूर्व में जयपुर में स्पा सेंटर में काम कर चुकी है, ऐसे में उसके किसी परिचित की ओर से रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हत्यारे का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.