जयपुर. राजस्थान में बीते पिछले 24 घंटो में 279 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. सुबह 10.30 बजे जहां 102 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा 279 तक पहुंच गया. लेकिन सबसे दुःखद खबर ये है कि राजस्थान में बुधवार को 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 8.30 बजे की रिपोर्ट में भरतपुर में कोरोना फिर से बेकाबू होते नजर आया. जहां भरतपुर में सबसे ज्यादा 88 केस सामने आए तो वहीं जयपुर 55, जोधपुर 20, झालावाड़ 10, नागौर 19, अजमेर 6, अलवर 13, बारां 3, डूंगरपुर 5, धौलपुर 3, दौसा 3, चुरू 2, भीलवाड़ा 2, चितौड़गढ़ 1, करोली 2, कोटा 4, पाली 19, राजसमंद 3, सवाईमाधोपुर 2, सीकर 7, सिरोही 3, टोंक 3, उदयपुर 2 और अन्य राज्य के 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 9652 पहुंच चुका है. अब प्रदेश में 2699 कोरोना केस एक्टिव है. वहीं, बुधवार रात तक 6744 मरीज रिकवर हुए, जिसमें सबसे ज्यादा 2752 पॉजिटिव प्रवासी हैं. इसके अलावा बुधवार को हुई 6 मौत के साथ मौतों का आंकड़ा भी 209 पहुंच चुका है.