जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच (CID Crime Branch of Rajasthan Police Headquarters) में पदस्थापित महानिरीक्षक पुलिस से लेकर कांस्टेबल स्तर के 950 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आपदा सेवा डिस्क प्रदान किया गया है. इनमें मंत्रालयिक वर्ग के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है.
राज्य अपराध शाखा के उप महानिरीक्षक जयनारायण शेर ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के सामुदायिक प्रसार को नियंत्रित करने के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिए आपदा सेवा डिस्क प्रदान किया गया है.
16 आईपीएस को मिला आपदा सेवा डिस्क
डीआईजी शेर ने बताया कि क्राइम ब्रांच के 16 आईपीएस अधिकारियों को आपदा सेवा डिस्क प्रदान किया गया. इनमें महानिरीक्षक पुलिस विशाल बंसल, वीके सिंह और सुरेंद्र कुमार गुप्ता शामिल हैं. इसके साथ ही उपमहानिरीक्षक पुलिस गौरव श्रीवास्तव, किशन सहाय और अनिल टांक सहित एसपी राहुल कोटोकी, लवली कटियार, विकास शर्मा, श्याम सिंह, अनिल कुमार, सुनिल कुमार विश्नोई, गौरव यादव, पूजा अवाना और मनोज कुमार शामिल हैं.
51 आरपीएस, 60 सीआई, 41 एसआई समेत अन्य को भी मिला सम्मान
16 आईपीएस अधिकारियों के अलावा स्टेट क्राइम ब्रांच के 51 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक, 60 पुलिस निरीक्षक, 41 उप निरीक्षक, दो अभियोजन अधिकारी, 19 मंत्रालयिक अधिकारी और कर्मचारी, 28 सहायक उप निरीक्षक और 733 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी आपदा सेवा डिस्क प्रदान किया गया है.