ETV Bharat / city

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 9 प्रतिष्ठान किए गए सीज - Rajasthan Corona Case

जयपुर में बुधवार को प्रतिष्ठानों को रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लघंन करना भारी पड़ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को सील कर दिया.

जन अनुशासन पखवाड़ा, Jaipur Hindi News
गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 9 प्रतिष्ठान किए गए सीज
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:22 PM IST

जयपुर. रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करना 9 प्रतिष्ठान को भारी पड़ गया. बुधवार को नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर ने विभिन्न जोन में कार्रवाई करते हुए सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं शहर वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पाठ भी पढ़ाया.

कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना कराने में शहर के दोनों नगर निगम जुटे हुए हैं. बुधवार को गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में वंदना कैटरर्स और एक अन्य प्रतिष्ठान को सीज किया गया.

इसी तरह सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में गुर्जर की थड़ी स्थित प्रतिष्ठान, परिवहन मार्ग स्थित दो ढाबों को भी सीज किया गया. जबकि हवामहल आमेर जोन में उपायुक्त सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने रामगढ़ मोड़ स्थित मोबाइल रिपेयर और ई-मित्र सेंटर, जनता मार्केट स्थित जय झूलेलाल नाश्ता भंडारण और हरिओम फालूदा शेक को निर्धारित समय से ज्यादा समय तक प्रतिष्ठान खोलने पर सीज किया गया.

पढ़ें- राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री

मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने सांगानेरी गेट स्थित बॉम्बे मिष्ठान भंडार को सीज किया. यहां मिष्ठान भंडार के काउंटर से ग्राहकों को खाद्य सामग्री बेची जा रही थी. जबकि नियमानुसार होम डिलीवरी ही की जा सकती है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना होती मिली. जिस पर राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा और टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान को सीज कर दिया.

जयपुर. रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करना 9 प्रतिष्ठान को भारी पड़ गया. बुधवार को नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर ने विभिन्न जोन में कार्रवाई करते हुए सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं शहर वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पाठ भी पढ़ाया.

कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना कराने में शहर के दोनों नगर निगम जुटे हुए हैं. बुधवार को गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में वंदना कैटरर्स और एक अन्य प्रतिष्ठान को सीज किया गया.

इसी तरह सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में गुर्जर की थड़ी स्थित प्रतिष्ठान, परिवहन मार्ग स्थित दो ढाबों को भी सीज किया गया. जबकि हवामहल आमेर जोन में उपायुक्त सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने रामगढ़ मोड़ स्थित मोबाइल रिपेयर और ई-मित्र सेंटर, जनता मार्केट स्थित जय झूलेलाल नाश्ता भंडारण और हरिओम फालूदा शेक को निर्धारित समय से ज्यादा समय तक प्रतिष्ठान खोलने पर सीज किया गया.

पढ़ें- राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री

मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने सांगानेरी गेट स्थित बॉम्बे मिष्ठान भंडार को सीज किया. यहां मिष्ठान भंडार के काउंटर से ग्राहकों को खाद्य सामग्री बेची जा रही थी. जबकि नियमानुसार होम डिलीवरी ही की जा सकती है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना होती मिली. जिस पर राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा और टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान को सीज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.