जयपुर. प्रदेश में लोक परिवहन और रोडवेज की बसों से लगने वाले जाम से अब आमजन को जल्दी ही राहत मिलने की उम्मीद है. इसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही राजधानी को जाम से निजात मिल जाएगा.
खाचरियावास ने बातचीत में कहा कि राजधानी में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या है. इसे कंट्रोल करने के लिए चारों दिशाओं में अब जल्द ही नए बस स्टैंड बनाए जाएंगे. जेडीए से जयपुर के बाहर जमीन लेकर उस पर बस स्टैंड बनाने की बात चल रही है. बता दें कि दिल्ली, अजमेर, टोंक और कोटा रोड पर जल्द ही परिवहन विभाग की ओर से शहर के चारों दिशाओं पर अलग-अलग बस स्टैंड बनाया जाएगा. इस दौरान खाचरियावास ने अपनी कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने लोक परिवहन सेवा के परमिट बंद करने को लेकर बात कही थी और उन्हें बंद कर दिया है.
पढ़ेंः जयपुर: भैंस चोरी की साजिश रचने वाले 4 चोरों सहित 3 सहयोगी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
खाचरियावास ने कहा कि जल्द ही बस स्टैंड के लिए जगह चिन्हित होगी और आमजन को राहत मिलेगी. खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज अब 876 नई बसें खरीदने जा रही है, जिसकी पहली खपत 6 फरवरी से ही शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज में 876 बसों के साथ इलेक्ट्रिक भी जा रही है. आजादी के बाद पहली बार एक साथ 876 बसें रोडवेज में आ रही हैं. इसमें रोडवेज प्रशासन ने सरकार से सहायता भी नहीं ली है. रोडवेज ने लोन लेकर इन सभी बसों को खरीदा है और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बने नए भवन भी अब जल्द ही शुरू हो जाएगा.
पढ़ेंः महिला IAS अधिकारी ने दर्ज कराया कांग्रेस नेता के खिलाफ दो थानों में मुकदमा
इसके साथ ही खाचरियावास ने कहा कि सिंधी कैंप बस स्टैंड का स्वरूप भी अब जल्द ही बदलने जा रहा है. पिछले तीन चार महीने में हमने रोडवेज में घाटा कम किया है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के सामने मैं इस बात को रखूंगा. खाचरियावास ने कहा कि जब भ्रष्टाचार रुकेगा तभी तो घाटे में कमी आएगी.