जयपुर. प्रदेश में पिछले 12 घंटों में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. राजस्थान में 12 घंटों में 86 नए मामले कोरोना संक्रमितों के सामने आए हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 2,556 हो चुका है. इसके अलावा गुरुवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अभी तक इस बीमारी के चलते प्रदेश में 58 मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जोधपुर से 83 , जयपुर से 21, टोंक से 2, अजमेर से 4, चित्तौड़गढ़ से 3, कोटा से 2, बारां से 1, धौलपुर से 1 और अलवर से भी 1 पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है. वहीं राजधानी जयपुर में 2 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.
कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 150, अलवर से 8, बांसवाड़ा से 64, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 111, भीलवाड़ा से 37, बीकानेर से 37, चितौड़गढ़ से 19, चूरू से 14, बारां से 1, दौसा से 21, धौलपुर से 12, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 899, जैसलमेर से 35, झालावाड़ से 40, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 496, करौली से 3, कोटा से 194, नागौर से 118, पाली से 12, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 1, सवाईमाधोपुर से 8, सीकर से 6, टोंक से 134, उदयपुर से 8 मामले अब तक देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 97 हजार 790 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 90 हजार 108 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 5158 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 827 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 592 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
- प्रदेश में गुरुवार दोपहर तक 118 नए केस आए सामने
- प्रदेश का कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 2556
- कोरोना" पीड़ितों की मौत के बढ़ते आंकड़े
- जयपुर में दो और उदयपुर में एक व्यक्ति की मौत
- चांदी की टकसाल निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग की MDH
- सोडाला निवासी 54 व्यक्ति की एसएमएस में मौत
- उदयपुर के एमबीजी अस्पताल में भी एक मौत
- राजस्थान में मौतों का ग्राफ पहुंचा 58