जयपुर. प्रदेश में बीते दो महीने की बात करें तो कोरोनावायरस के मामले (Rajasthan Coronavirus Case) धीरे-धीरे बढ़े हैं. इसके अलावा राजस्थान में एक्टिव केस की संख्या भी लगभग 6 गुना हो चुकी है.
बीते 2 महीने में कोरोनावायरस (Rajasthan Coronavirus Case) के 845 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. दो महीने पहले की बात करें तो प्रदेश में सिर्फ 38 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद थे, जबकि मौजूदा समय में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 241 पहुंच गई है. इसके अलावा राजस्थान में अबतक 17 ओमीक्रोन (Omicron in Rajasthan) के मामले सामने आ चुके हैं.
पढ़ें.ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के बीच बच्चों का टीकाकरण आवश्यक: नफ्ताली बेनेट
बीते दो महीनों में 38 बच्चे संक्रमित...
बीते 20 दिनों की बात करें तो प्रदेश में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं और चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 20 दिन की बात करें तो प्रदेश में संक्रमण के 176 मामले देखने को मिले हैं जिसमें 38 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं. इसके अलावा विदेश से आए 11 लोग भी संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई.
खास बात यह है कि 176 लोगों में से 125 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, जबकि 36 अन्य को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि जिन 17 लोगों में ओमीक्रोन संक्रमण देखने को मिला था वह नेगेटिव हो चुके हैं.