जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है और कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. वहीं हवाई मार्ग से लेकर सड़क और रेल यातायात भी सामान्य नहीं हो पा रहा है, लेकिन इस बीच रेलवे स्टेशन के द्वारा 12 सितंबर से आमजन को राहत भी दी जा रही है. बता दें कि 12 सितंबर से देशभर में रेलवे प्रशासन के द्वारा 80 नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें जयपुर की बात की जाए तो उत्तर पश्चिम रेलवे को भी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दी गई है.
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 12 सितंबर यानी कल से 14 स्पेशल ट्रेनें और चलाई जाएगी, जिससे आमजन को राहत मिल सकेगी. वहीं 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में से जयपुर से जुड़ी ट्रेनों की बात की जाए तो, जयपुर से कुल 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित होगी, जिससे दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, जबलपुर और आगरा समेत कई शहरों के लिए यातायात की सुविधा मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- विशेष सरनेम लगाना दलित युवक को पड़ा भारी, गांव के लोगों ने की मारपीट
रेलवे अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की मांग के आधार पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. जिसके तहत जयपुर समेत प्रदेश भर में कुल 7 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों का संचालन और प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को राहत मिल सकेगी, लेकिन इन ट्रेनों के अंतर्गत जिन यात्रियों के पास रिजर्वेशन टिकट है, वही यात्रा कर सकेंगे.
ये ट्रेने होंगी संचालित
- गाड़ी संख्या 0240 चार जयपुर-प्रयागराज
- गाड़ी संख्या 02403 प्रयागराज-जयपुर
- गाड़ी संख्या 02281 जबलपुर-अजमेर दयोदय
- गाड़ी संख्या 02282 अजमेर-जबलपुर दयोदय
- गाड़ी संख्या 02401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 02402 देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली
- गाड़ी संख्या 02482 दिल्ली-जोधपुर
- गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर-यशवंतपुर
- गाड़ी संख्या 06587 यशवंतपुर-बीकानेर
- गाड़ी संख्या 02976 जयपुर-मैसूर सोमवार और बुधवार को
- गाड़ी संख्या 02975 मैसूर-जयपुर गुरुवार और शनिवार
- गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़
- गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़