जयपुर. आईपीएल के फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ राजस्थान एटीएस द्वारा जयपुर और श्रीगंगानगर जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एटीएस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि राजधानी जयपुर के करणी विहार, आदर्श नगर थाना क्षेत्रों में और श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में आईपीएल के फाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. जिस पर एटीएस टीम ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए सटोरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.
एटीएस की सूचना पर जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने आईपीएल के फाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सुनील सेखानी, राहुल, रविंद्र, पवन, रूपेश, जितेंद्र और नारायण को गिरफ्तार किया. सटोरियों के पास से रुपए गिनने की मशीन, 3 लैपटॉप, दो कंप्यूटर, 32 मोबाइल फोन, करोड़ों के हिसाब किताब की डायरिया और 8 लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई.
वहीं एटीएस की सूचना पर जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे विमल खंडेलवाल को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टीवी, सट्टे के हिसाब किताब की डायरी और 1 लाख 90 हजार रुपए नगद जब्त किए.
पढे़ंः कोटा नगर निगम : अब कांग्रेस के पाले में निर्दलीय पार्षद लेखराज...भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
इसी प्रकार से श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुशील कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 3 मोबाइल फोन और सट्टे की हिसाब किताब की डायरी बरामद की है.