जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख से ऊपर पहुंच चुका है. सोमवार सुबह 10.30 बजे की रिपोर्ट में 793 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,03,201 हो गया है. वहीं, 7 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,243 हो गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जोधपुर और जयपुर से सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं. जहां जोधपुर में 147 नए पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं, जयपुर में 145 केस सामने आए. इसके अलावा अजमेर से 52, अलवर से 54, बांसवाड़ा से 22, बारां से 6, भरतपुर से 5, भीलवाड़ा से 30, बीकानेर से 32, बूंदी से 16, चित्तौड़गढ़ से 14, चुरू से 11, धौलपुर से 4, डूंगरपुर से 4, श्रीगंगानगर से 10, हनुमानगढ़ से 31, जैसलमेर से 2, जालोर से 6, झालावाड़ से 17, झुंझुनू से 7, कोटा से 64, नागौर से 23, पाली से 22, राजसमंद से 6, सवाईमाधोपुर से 22, सिरोही से 7, टोंक से 6 और उदयपुर से 28 लोग पॉजिटिव मिले हैं.
पढे़ं: कोटा रेलवे स्टेशन उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां, प्रधानमंत्री तक पहुंचा मामला
रिपोर्ट के अनुसार करौली में 1 और अजमेर-बीकानेर-जयपुर में 2-2 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 1,243 तक पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 26,58,373 सैंपल लिए गए. अब तक कुल पॉजिटिव केसों संख्या 1,03,201 पहुंच चुकी है. वहीं, पॉजिटिव कुल पॉजिटिव में से 25,53,839 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 1,333 केस अंडर प्रोसेस हैं. जबकि प्रदेश में अब 17,410 कोरोना केस एक्टिव हैं.