जयपुर. प्रदेश में जयपुर और अजमेर जिले की 10 ग्राम पंचायतों में मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. इन पंचायतों में कोरोना संक्रमण के बीच मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया. इसके साथ ही 10 ग्राम पंचायतों में कुल 78.66 फीसफी मतदान हुआ.
राज्य निर्वाचन आयोग पीएस मेहरा ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ इन 10 ग्राम पंचायत में मतदान हुआ.
जिनमें अजमेर जिले की ग्राम पंचायत सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली, हाथी खेड़ा, तबीजी, दौराई और सोमलपुर और जयपुर जिले की पंचायत समिति किशनगढ़ रेनवाल की ग्राम पंचायत मुंडलीरणजीतपुरा में चुनाव संपन्न कराए गए. उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण में 9 पंचायतों में 78.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, जयपुर की एक पंचायत में 82.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ें: करौली में 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन
इसके अलावा उपसरपंच के लिए 23 जनवरी को चुनाव होंगे. मेहरा ने बताया कि 10 ग्राम पंचायतों में केंद्रों पर 54 हजार 524 मतदाताओं में से 42 हजार 889 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मेहरा ने बताया कि सभी मतदताओं से प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान करने के लिए आभार जताया गया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने सहयोग और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधिकारियों, निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से इन पंचायतों में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका है.
इसके साथ ही मीडिया के सकारात्मक सहयोग के लिए सभी का आभार जताया. मेहरा ने बताया कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ. बता दें कि सुबह 10 बजे तक 15.79 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा दोपहर 12 बजे तक के मतदान का प्रतिशत 35.19 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक 57.88 फीसदी तक पहुंच गया. साथ ही शाम 5 बजे तक 77.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और 78.66 मतदान दर्ज हुआ.