जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 होली के त्यौहार पर अपना रंग फिर से जमाने लग चुका है. एक बार फिर मामले बढ़ते कोविड के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते गुरुवार को 715 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जोधपुर में 127 दर्ज हुए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर कोटा में 80 पॉजिटिव केस सामने आए.
वहीं राहत की बात यह है कि आज एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. वहीं राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 54, अलवर से 14, बांसवाड़ा से 10, बारां से 18, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 3, भीलवाड़ा से 22, बीकानेर से 6, बूंदी से 7, चितौड़गढ़ से 14, दौसा से 1, धौलपुर से 2, डूंगरपुर से 55, गंगानगर से 7, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 77, जैसलमेर से 1, जालोर से 7, झालावाड़ से 9, करौली से 6, नागौर से 13, पाली से 8, प्रतापगढ़ से 14, राजसमंद से 22, सवाईमाधोपुर से 4, सीकर से 12, सिरोही से 49, टोंक से 1 और उदयपुर से 67 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
पढ़ें- तुगलकी फरमान: खाप पंचायत की फरमान का अवहेलना करने पर परिवार का हुक्का पानी बंद
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में गुरुवार तक 2808 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में कुल 6756641 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 327890 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 5149 केस एक्टिव है.