जयपुर. कोरोना वायरस का असर अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है और इसके असर के चलते जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार रात 12:00 से 15 अप्रैल तक के लिए सभी देशों के पर्यटक वीजा निलंबित भी किए जाने के बाद जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को सुबह मस्कट, दुबई से जयपुर आने वाले विमानों में 70 फ़ीसदी तक यात्री भार भी घट गया है. ऐसे में एयरलाइंस पर संकट के बादल भी मंडराते नजर आ रहे है.
जयपुर एयरपोर्ट के सूत्रों की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 62 विमानों की आवाजाही होती है, इनमें करीब 10 से 12000 लोग आते जाते हैं. इन दिनों कोरोना वायरस के खौफ के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बार में 35 फ़ीसदी की गिरावट भी दर्ज हो रही है. ज्यादातर गिरावट अंतरराष्ट्रीय विमानों में देखी जा रही है. शुक्रवार को मस्कट, दुबई, बैंकॉक से जयपुर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय विमानों में महज 20 से 30 यात्री आए.
पढ़ें- जयपुर: चौमू में पानी की मांग को लेकर हंगामा, धरने पर बैठीं महिलाएं
बता दें कि कोरोना के खौफ के चलते रोजाना दुबई, मस्कट, बैंकॉक की फ्लाइट में 150 से 180 यात्री यात्रा करते थे, लेकिन अब यह यात्री भार भी लगातार गिरावट आ रही है. अगर यही स्थिति रही तो आगामी दिनों में एयरलाइंस को मजबूरन इन विमानों का संचालन भी बंद करना पड़ सकता है. हालांकि एक विमान के संचालन को बंद कर दिया गया है. 7 मार्च को जयपुर एयरपोर्ट से कुआलालंपुर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को बंद कर दिया है.
इसके साथ ही घरेलू विमानों में विदेशी यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है. इधर इस वायरस का खौफ जयपुर एयरपोर्ट के अलावा जयपुर जंक्शन, दुर्गापुर स्टेश, गांधीनगर रेलवे स्टेशन और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भी देखने को मिल रहा है. यात्री, टैक्सी चालक और कर्मचारी मास्क और रुमाल बांधकर भी नजर आ रहे हैं.