जयपुर. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर किसान आंदोलन (Kisan Andolan in UP) के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इसके चलते जयपुर से गुजरने वाली सात रेल सेवाएं रद्द रहेंगी (canceled train from Jaipur Juncation). जबकि चार रेल सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाएं बाधित हुई हैं. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर 20 दिसंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी 21 दिसंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर 20 दिसंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी दिनांक 22 दिसंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर 20 दिसंबर को रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें. Panther dead body found in Jaipur: रेलवे लाइन पर पड़ा मिला 10 दिन पुराना पैंथर क्षत-विक्षत शव
गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी दिनांक 22 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 19108, उधमपुर-भावनगर टर्मिनल 20 दिसंबर को रद्द रहेगी. जबकि गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद 20 दिसंबर को मुकेरियां-अहमदाबाद के मध्य, गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी 20 दिसंबर को दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य, गाड़ी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद 21 दिसंबर को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-बठिण्डा के मध्य और गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद 21 दिसंबर को जम्मूतवी-बठिंडा के मध्य रद्द रहेगी.
यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर नैनी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 12395, राजेंद्रनगर पटना-अजमेर रेलसेवा 05 जनवरी 22 को, गाड़ी संख्या 12396, अजमेर-राजेंद्रनगर पटना रेलसेवा 07 जनवरी 22 को रद्द रहेगी. जबकि गाड़ी संख्या 12307, हावड़ा-जोधपुर रेलसेवा 9 जनवरी 22 को हावड़ा से रवाना होकर प्रयागराज छिक्की-मानिकपुर जंक्शन-झांसी जंक्शन-आगरा कैंट-अछनेरा होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 12308, जोधपुर-हावड़ा रेलसेवा 30 दिसंबर 21 से 07 जनवरी 22 तक अछनेरा-आगरा कैंट-झांसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिक्की होकर और गाड़ी संख्या 22308, बीकानेर-हावड़ा रेलसेवा 01 जनवरी 22 से 09 जनवरी 22 तक अछनेरा-आगरा कैंट-झांसी- मानिकपुर- प्रयागराज छिक्की होकर संचालित होगी.