जयपुर. प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अब धीरे-धीरे इस बीमारी से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. बीते दो-तीन में इस बीमारी के चलते प्रदेश में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिसमें 4 मौत जयपुर में, 2 जोधपुर और 1 मौत नागौर में हुई है. इस बीमारी से अब तक सर्वाधिक मौत जयपुर में दर्ज की गई है. इस तरह से अब तक कुल मिलाकर 65 मौतें हो चुकी हैं.
जिले के हिसाब से मौत के आंकड़े इस प्रकार से हैं.
- अलवर- 1 मौत
- भरतपुर- 2 मौत
- भीलवाड़ा- 2 मौत
- बीकानेर- 1 मौत
- चित्तौड़गढ़-1 मौत
- जयपुर-36 मौत
- जोधपुर-9 मौत
- कोटा-6 मौत
- नागौर-2 मौत
- सीकर-2 मौत
- टोंक-1 मौत
- 2 मौत अन्य राज्यों से
कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश के 11 जिलों में मौत हो चुकी है. वहीं 29 जिलों के अंदर इसका संक्रमण फैल चुका है.