जयपुर. शहर के पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में सांगानेर एयरपोर्ट के समीप एक अपार्टमेंट में दबिश देकर पोकर जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पोकर जुआ खेलने के उपकरण, कुर्सियां, ताश पत्ती, पोकर कोईन, डबल लोकयुक्त कोइन लॉकर समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं.
बता दें कि पुलिस ने पोकर जुआ खेलने के मामले में रॉकीचंद, राम लखन मीणा, अनुज माहेश्वरी, शिवकेश मीणा, डकिल बर्मन, दीपक सिंह और जितेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि रॉकी चंद और दीपक सिंह पोकर जुआ खेल के संचालक हैं. जिनको प्रति हजार 50 रुपए कमीशन मिलता है. वहीं रॉकी चंद जुआ के दौरान कमीशन को डबल चाबी युक्त लॉकर में कोईन डालता रहता है. ये जो कि आरोपी नेपाल का रहने वाला है, जिसने गोवा में पोकर जुआ खेलना और खिलाना सीखा था. जिसके बाद जयपुर में आकर दीपक सिंह के साथ मिलकर यह काम करने लग गया.
यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के काफिले पर प. बंगाल में हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप
इसके साथ ही पोकर टेबल सेटअप दिल्ली से खरीद कर लाया गया था और एयरपोर्ट के सामने अपार्टमेंट में सेटअप लगाकर जुआ खिलाया जा रहा था. जानकारी के अनूसार वह पोकर कोइन को ही 100, 200, रुपए 500 के मानते हुए जीत हार का दाव लगाते हैं. अंत में कॉइन के अनुसार ही ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं. आरोपियों से इस मामले में पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उनकी ओर से पहले भी गोवा और मुंबई में यह गेम खेलकर अब ऑनलाइन खिलाने के लिए सेटअप लगाया गया था. इसके साथ ही पकड़े गए आरोपियों में से एक पोकर जुआ खिलाने के लिए सालाना लाखों की नौकरी छोड़कर आया हुआ है. इसके साथ ही एक अन्य आरोपी केंद्रीय विभाग में अफसर बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
4 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
शहर की मालपुरा गेट थाना पुलिस और मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक मानव तस्करी विरोधी यूनिट जयपुर ईस्ट के प्रभारी गिर्राज प्रसाद के निर्देशन में बचपन बचाओ आंदोलन जयपुर टीम की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मालपुरा गेट इलाके से 4 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है. वहीं कार्रवाई में एसआई अनीता हेड, कांस्टेबल रमेश चंद और कांस्टेबल जलधारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
यह भी पढ़ें: कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना को NCB टीम ले गई मुंबई
शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार
शहर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने 1 शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी पिंटू जोशी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मोबाइल चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.
बता दें कि आरोपी बाजार में दुकानों से व्यापारी का ध्यान भटकाकर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.