जयपुर. प्रदेश में बुधवार को 610 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं सबसे बुरी खबर ये रही कि 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद राजस्थान में कुल मौत का आंकड़ा 986 पर पहुंच गया है.
प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा 136 नए पॉजिटिव मामले जोधपुर से आए हैं. वहीं बीकानेर में 126 और जयपुर में 126 पॉजिटिव दर्ज हुए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों में अजमेर 58, पाली 40, कोटा 28, अलवर 70 और सीकर में 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में सुबह तक एक भी पॉजिटिव केस दर्ज नहीं हुआ है, जो कि अच्छी खबर है. राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में सीकर में 1, बीकानेर में 2 और जयपुर में 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है.
यह भी पढ़ें. LIVE : पिछले 24 घंटों में 67,151 नए मामले, 1,059 मौतें
इसके अलावा राजस्थान में कुल 21 लाख 66 हजार 744 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 73 हजार 935 पहुंच चुकी है. वहीं कुल 21 लाख 66 हजार 744 लिए गए सैंपल में से 20 लाख 91 हजार 316 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 1493 केस अंडर प्रोसेस है. जबकि राजस्थान में 14 हजार 607 कोरोना के एक्टिव केस हैं.