जयपुर. प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोरोना के बीच फ्लाइट का नया विंटर शेड्यूल शनिवार रात 12 बजे से शुरू होने जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण का वजह से इस बार फ्लाइट की संख्या में अपेक्षाकृत रूप से कम बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि अभी एयरलाइंस की ओर से 38 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया है और अब यह विंटर शेड्यूल में फ्लाइट की संख्या 41 हो जाएगी.
वहीं एविएशन सेक्टर में हर साल 2 बार फ्लाइट का शेड्यूल लागू होता है. अक्टूबर महीने के अंतिम रविवार से फ्लाइट का विंटर शेड्यूल लागू होता है और मार्च महीने के अंतिम रविवार से समर शेड्यूल लागू होता है. साथ ही अब 25 अक्टूबर यानी कल से जयपुर एयरपोर्ट सहित विश्वभर के एयरपोर्ट पर नया फ्लाइट शेड्यूल लागू हो जाएगा. हालांकि इस बार फ्लाइट शेड्यूल में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहे है.
वहीं कोरोना के असर के चलते फ्लाइट की संख्या में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से 38 फ्लाइट का शेड्यूल है. जिनमें से ऐसी फ्लाइट संचालित हो रही है जो सप्ताह में 3 दिन ही संचालित हो रही हैं.
पढ़ें: CM गहलोत की अपील- पटाखे और आतिशबाजी खतरनाक, त्योंहारों पर चलाने से बचें
इसकी वजह से संचालित होने वाली संख्या अपेक्षाकृत कम है. राजस्थान में पर्यटन सीजन चल रहा है. ऐसे में फ्लाइट की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद थी जो इस बार पूरी नहीं हो पा रही है. हालांकि रात 12 बजे से शेड्यूल में स्पाइस जेट की 2 नई फ्लाइट शुरू होगी. इसके अलावा गोएयर भी अपनी दो फ्लाइट शुरू कर रहा है और इंडिगो की ओर से एक नई फ्लाइट शुरू होगी. साथ ही इंडिगो की पुणे इंदौर में हैदराबाद की फ्लाइट भी जयपुर एयरपोर्ट से बंद हो जाएगी.
जयपुर एयरपोर्ट से ये 6 नई फ्लाइट शुरू होंगी..
- सुबह 6:10 पर मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6e-5343
- सुबह 8:30 पर मुंबई के लिए गो एयर की फ्लाइट g8-389
- सुबह 10:10 पर बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट sg-774
- दोपहर 2:50 पर दिल्ली के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट sg-8714
- शाम 4:30 पर हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट
sg- 773 - शाम 8:45 पर दिल्ली के लिए गो एयर की फ्लाइट g8-218