ETV Bharat / city

Jaipur: शेल्टर होम से भागे बालश्रम से मुक्त कराए 6 नाबालिग - Case of escaping Minors from shelter home

जयपुर में मंगलवार देर रात बालश्रम से मुक्त करवाए गए 6 नाबालिगों के शेल्टर होम से भागने का मामला (Case of escaping Minors from shelter home) सामने आया है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

Jaipur Latest News
Jaipur Latest News
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:23 AM IST

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में मंगलवार देर रात बालश्रम से मुक्त करवाए गए 6 नाबालिगों के शेल्टर होम से भागने का सनसनीखेज मामला (Case of escaping Minors from shelter home) सामने आया है. इस संबंध में सत्य बाल आश्रम ग्रह के परिवीक्षा अधिकारी मुकेश बैरवा ने पुलिस में नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई भंवरलाल ने बताया कि दिसंबर 2021 में भट्टा बस्ती इलाके से 6 बाल श्रमिकों को मुक्त (6 minors freed from child labor) करवाया गया था.

पढ़ें- मासूमों से बाल श्रम कराने वाले अभियुक्त भाइयों को 14 साल की सजा

एएसआई भंवरलाल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी के आदेश अनुसार चित्रकूट के गोपाल नगर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में बने शेल्टर होम में रखा गया था. मुक्त करवाए गए सभी बच्चे बिहार के रहने वाले थे जिन्होंने विभागीय निरीक्षण के दौरान घर वापसी की मांग रखी थी. बच्चों को उनके घर भेजने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी और इसी दौरान देर रात सभी बच्चे शेल्टर होम की पहली मंजिल की बालकनी की कुंडी और लॉक तोड़कर वहां से निकल गए. बच्चों के शेल्टर होम से गायब होने के बाद इसकी सूचना चाइल्डलाइन संस्था और पुलिस को दी गई. बच्चों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के आसपास भी बच्चों की तलाश की जा रही है. हालांकि, बच्चे शेल्टर होम से क्यों भागे हैं इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है और इस संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में मंगलवार देर रात बालश्रम से मुक्त करवाए गए 6 नाबालिगों के शेल्टर होम से भागने का सनसनीखेज मामला (Case of escaping Minors from shelter home) सामने आया है. इस संबंध में सत्य बाल आश्रम ग्रह के परिवीक्षा अधिकारी मुकेश बैरवा ने पुलिस में नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई भंवरलाल ने बताया कि दिसंबर 2021 में भट्टा बस्ती इलाके से 6 बाल श्रमिकों को मुक्त (6 minors freed from child labor) करवाया गया था.

पढ़ें- मासूमों से बाल श्रम कराने वाले अभियुक्त भाइयों को 14 साल की सजा

एएसआई भंवरलाल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी के आदेश अनुसार चित्रकूट के गोपाल नगर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में बने शेल्टर होम में रखा गया था. मुक्त करवाए गए सभी बच्चे बिहार के रहने वाले थे जिन्होंने विभागीय निरीक्षण के दौरान घर वापसी की मांग रखी थी. बच्चों को उनके घर भेजने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी और इसी दौरान देर रात सभी बच्चे शेल्टर होम की पहली मंजिल की बालकनी की कुंडी और लॉक तोड़कर वहां से निकल गए. बच्चों के शेल्टर होम से गायब होने के बाद इसकी सूचना चाइल्डलाइन संस्था और पुलिस को दी गई. बच्चों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के आसपास भी बच्चों की तलाश की जा रही है. हालांकि, बच्चे शेल्टर होम से क्यों भागे हैं इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है और इस संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.