ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर, 6 फ्लाइट अपने समय से लेट - खराब मौसम से फ्लाइट लेट

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट फ्लाइट्स की लेट लतीफी होना कोई बड़ी बात नहीं है. रविवार को हल्की धुंध के चलते जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट अपने समय से लेट हुई है. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट पर टैग 3 सिस्टम भी लगाया गया था. लेकिन वह भी अब फेल होता नजर आ रहा है.

jaipur news, अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट फ्लाइट्स लेट , जयपुर एयरपोर्ट में 6 फ्लाइट लेट,  जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट
जयपुर एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट अपने समय से लेट
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 8:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को एक बार फिर खराब मौसम के चलते जयपुर से करीब 6 शहरों की ओर जाने वाली फ्लाइट्स अपने समय से काफी लेट रही.

जयपुर एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट अपने समय से लेट

जहां एक ओर प्रशासन की ओर से दावा किया जाता है कि टैग 3 सिस्टम के चलते एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी कम हो जाएगी. तो वहीं दूसरी और यह सिस्टम फेल होता भी नजर आ रहा है. जयपुर से करीब 6 शहरों की ओर जाने वाली फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से एयरपोर्ट प्रशासन के दावों की भी पोल खुल गई है.

पढ़ेंः सरकारी नौकरी में 2 फीसदी आरक्षण के लिए खिलाड़ियों ने CM और खेल मंत्री का जताया आभार, शहर के मुख्य चौराहों पर लगे बैनर

बता दें कि जयपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट के लेट होने की वजह से काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वही फ्लाइट्स के लेट होने के बाद डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए है.

यह 6 फ्लाइट्स हुई समय से लेट-

  • जयपुर से हैदराबाद जाने वाली गो एयर की g8- 506
    जयपुर से शाम 5:05 पर जाती है हैदराबाद, लेकिन 5:50 पर हुई रवाना
  • जयपुर से पुणे जाने वाली एशिया की फ्लाइट 15 -1427
    जयपुर से शाम 5:15 बजे जाती है पुणे, लेकिन 5:55 बजे हुई रवाना
  • जयपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6e 394
    जयपुर से 5:25 बजे जाती है मुंबई, लेकिन 6:00 बजे हुई रवाना
  • जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया की 15- 729
    जयपुर से 7:45 जाती है बेंगलुरु लेकिन, जाएगी 9:35 बजे
  • जयपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6e- 237
    जयपुर से रात 9:05 बजे जाती है कोलकाता, लेकिन जाएगी रात 10:00 बजे
  • जयपुर से मुंबई जाने वाली गो एयर की g8- 2608
    जयपुर एयरपोर्ट से 9:45 बजे जाती है मुंबई, लेकिन जाएगी 10:45 बजे

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को एक बार फिर खराब मौसम के चलते जयपुर से करीब 6 शहरों की ओर जाने वाली फ्लाइट्स अपने समय से काफी लेट रही.

जयपुर एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट अपने समय से लेट

जहां एक ओर प्रशासन की ओर से दावा किया जाता है कि टैग 3 सिस्टम के चलते एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी कम हो जाएगी. तो वहीं दूसरी और यह सिस्टम फेल होता भी नजर आ रहा है. जयपुर से करीब 6 शहरों की ओर जाने वाली फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से एयरपोर्ट प्रशासन के दावों की भी पोल खुल गई है.

पढ़ेंः सरकारी नौकरी में 2 फीसदी आरक्षण के लिए खिलाड़ियों ने CM और खेल मंत्री का जताया आभार, शहर के मुख्य चौराहों पर लगे बैनर

बता दें कि जयपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट के लेट होने की वजह से काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वही फ्लाइट्स के लेट होने के बाद डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए है.

यह 6 फ्लाइट्स हुई समय से लेट-

  • जयपुर से हैदराबाद जाने वाली गो एयर की g8- 506
    जयपुर से शाम 5:05 पर जाती है हैदराबाद, लेकिन 5:50 पर हुई रवाना
  • जयपुर से पुणे जाने वाली एशिया की फ्लाइट 15 -1427
    जयपुर से शाम 5:15 बजे जाती है पुणे, लेकिन 5:55 बजे हुई रवाना
  • जयपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6e 394
    जयपुर से 5:25 बजे जाती है मुंबई, लेकिन 6:00 बजे हुई रवाना
  • जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया की 15- 729
    जयपुर से 7:45 जाती है बेंगलुरु लेकिन, जाएगी 9:35 बजे
  • जयपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6e- 237
    जयपुर से रात 9:05 बजे जाती है कोलकाता, लेकिन जाएगी रात 10:00 बजे
  • जयपुर से मुंबई जाने वाली गो एयर की g8- 2608
    जयपुर एयरपोर्ट से 9:45 बजे जाती है मुंबई, लेकिन जाएगी 10:45 बजे
Intro:जयपुर एंकर-- प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट फ्लाइट्स की लेट लतीफी होना कोई बड़ी बात नहीं है. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट पर टैग 3 सिस्टम भी लगाया गया था. लेकिन वह भी अब फेल होता नजर आ रहा है. क्योंकि आज हल्की धुंध के चलते जयपुर एयरपोर्ट से 6फ्लाइट अपने समय से लेट हुई.


Body:जयपुर-- प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जयपुर एयरपोर्ट पर आज एक बार फिर खराब मौसम का असर भी देखने को मिला है . जहां एक ओर प्रशासन के द्वारा दावा किया जाता है . कि टैग3 सिस्टम के चलते एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी कम हो जाएगी. तो वहीं दूसरी और यह सिस्टम फेल होता भी नजर आ रहा है . जयपुर एयरपोर्ट पर आज जयपुर से करीब 6 शहरों की ओर जाने वाली फ्लाइट्स अपने समय से काफी लेट होती रही . जिसकी वजह से एयरपोर्ट प्रशासन के दावों की भी पोल खुल गई. आपको बता दें कि जयपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को आज फ्लाइट के लेट होने की वजह से काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वही फ्लाइट्स के लेट होने के बाद डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए हैं.

यह 6 फ्लाइट्स हुई समय से लेट--

- जयपुर से हैदराबाद जाने वाली गो एयर की g8- 506
जयपुर से शाम 5:05 पर जातीय हैदराबाद लेकिन आज 5:50 पर हुई रवाना

- जयपुर से पुणे जाने वाली एशिया की फ्लाइट 15 -1427
जयपुर से शाम 5:15 बजे जाती है पुणे लेकिन आज 5:55 बजे हुई रवाना

- जयपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6e 394
जयपुर से 5:25 बजे जाती है मुंबई लेकिन आज 6:00 हुई रवाना

- जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया की 15- 729
जयपुर से 7:45 जाती है बेंगलुरु लेकिन आज जाएगी 9:35

- जयपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6e- 237
जयपुर से रात 9:05 बजे जाती है कोलकाता लेकिन आज जाएगी रात 10:00

- जयपुर से मुंबई जाने वाली गो एयर की g8- 2608
जयपुर एयरपोर्ट से 9:45 बजे जाती है मुंबई लेकिन आ जाएगी 10:45 बजे


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.