जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को एक बार फिर खराब मौसम के चलते जयपुर से करीब 6 शहरों की ओर जाने वाली फ्लाइट्स अपने समय से काफी लेट रही.
जहां एक ओर प्रशासन की ओर से दावा किया जाता है कि टैग 3 सिस्टम के चलते एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी कम हो जाएगी. तो वहीं दूसरी और यह सिस्टम फेल होता भी नजर आ रहा है. जयपुर से करीब 6 शहरों की ओर जाने वाली फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से एयरपोर्ट प्रशासन के दावों की भी पोल खुल गई है.
बता दें कि जयपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट के लेट होने की वजह से काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वही फ्लाइट्स के लेट होने के बाद डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए है.
यह 6 फ्लाइट्स हुई समय से लेट-
- जयपुर से हैदराबाद जाने वाली गो एयर की g8- 506
जयपुर से शाम 5:05 पर जाती है हैदराबाद, लेकिन 5:50 पर हुई रवाना - जयपुर से पुणे जाने वाली एशिया की फ्लाइट 15 -1427
जयपुर से शाम 5:15 बजे जाती है पुणे, लेकिन 5:55 बजे हुई रवाना - जयपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6e 394
जयपुर से 5:25 बजे जाती है मुंबई, लेकिन 6:00 बजे हुई रवाना - जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया की 15- 729
जयपुर से 7:45 जाती है बेंगलुरु लेकिन, जाएगी 9:35 बजे - जयपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6e- 237
जयपुर से रात 9:05 बजे जाती है कोलकाता, लेकिन जाएगी रात 10:00 बजे - जयपुर से मुंबई जाने वाली गो एयर की g8- 2608
जयपुर एयरपोर्ट से 9:45 बजे जाती है मुंबई, लेकिन जाएगी 10:45 बजे