जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो गया था. लेकिन फ्लाइट संचालन शुरू होने के बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों में सुधार नहीं देखा जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स संचालित होते हुए एक महीना पूरा होने को है, मगर यहां एक भी दिन शेड्यूल की पूरी फ्लाइट संचालित नहीं हुई. वहीं, मंगलवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स रद्द हुई. लेकिन इंडिगो ने मंगलवार को अपनी पूरी 8 फलाइट्स का संचालन किया.
देश में घरेलू उड़ान शुरू हुए एक महीना होने वाला है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर अब तक एक दिन में 15 से ज्यादा फ्लाइट्स संचालित नहीं हो पाई हैं. वहीं, मंगलवार को भी यहां 21 फ्लाइट में से मात्र 15 फ्लाइट संचालित हुई हैं. जबकि 6 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. इसमें सर्वाधिक फ्लाइट्स रद्द होने की बात की जाए तो, मंगलवार को सर्वाधिक फ्लाइट स्पाइसजेट एयरलाइंस ने रद्द की हैं. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपनी 5 फ्लाइट को रद्द किया है. इसके अलावा एयर एशिया ने भी अपनी एक फ्लाइट को रद्द किया है.
एयरलाइंस कंपनियां कर रही हैं नियमों का उल्लंघन...
यात्री भार की कमी की वजह से कम संख्या में फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं. वहीं, इस दौरान एयरलाइंस कंपनियां भी डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं. नियमानुसार एयरलाइंस कंपनियों को फ्लाइट रद्द करने से पहले यात्रियों को फोन पर सूचना देनी होती है. लेकिन एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट रद्द करने से पहले यात्रियों को किसी तरह की कोई भी सूचना नहीं दे रही हैं.
पढ़ेंः बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive
बता दें कि, जब जयपुर एयरपोर्ट से 25 मई को फ्लाइट का संचालन दोबारा से शुरू हुआ था तो, जयपुर एयरपोर्ट के पहले शेड्यूल में स्पाइसजेट की उदयपुर, अमृतसर, जालंधर और सूरत की फ्लाइट संचालित होनी थी. लेकिन 25 मई से आज 23 जून हो चुकी हैं, अब तक इन चार शहरों के लिए एक बार भी हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है. जिसके कारण इन शहरों को जाने वाले यात्रियों को अभी भी जयपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है और यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
जयपुर एयरपोर्ट से मंगलवार को ये फ्लाइट्स हुईं रद्द...
- स्पाइस जेट की सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली फ्लाइट.
- स्पाइस जेट की दोपहर 3:15 बजे हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट.
- स्पाइस जेट की सुबह 11:15 बजे अमृतसर जाने वाली फ्लाइट.
- स्पाइस जेट की सुबह 7:20 बजे जालंधर जाने वाली फ्लाइट.
- स्पाइस जेट की सुबह 9:45 बजे उदयपुर जाने वाली फ्लाइट.
- एयर एशिया की सुबह 9:15 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट.
शेड्यूल के बाद इंडिगो ने पहली बार चलाई अपनी पूरी फ्लाइट
जब जयपुर एयरपोर्ट से जब फ्लाइट संचालन शुरू हुआ था तब से 22 जून तक एक बार भी इंडिगो की पूरी फ्लाइट संचालित नहीं हुई थी. लेकिन मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो ने अपनी पूरी 8 फ्लाइट संचालित की. ऐसे में अब माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इंडिगो के द्वारा और फ्लाइट चलाकर अन्य शहरों से भी कनेक्टिविटी जोड़ी जाएगी.