ETV Bharat / city

BJP की बाड़ेबंदी: गुजरात के लिए रवाना 6 और विधायक, करेंगे सोमनाथ के दर्शन

प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भाजपा की ओर से अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की जा रही है. ऐसे में शनिवार को अजमेर और बीकानेर संभाग के 6 विधायक जयपुर से निजी एयरक्राफ्ट के जरिए गुजरात के लिए रवाना हुए.

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:09 PM IST

जयपुर समाचार, jaipur news
गुजरात के लिए रवाना हुए भाजपा के 6 विधायक

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. शुक्रवार देर शाम उदयपुर और जोधपुर संभाग के करीब 12 से अधिक विधायकों के गुजरात जाने के बाद अब अजमेर और बीकानेर संभाग के 6 विधायक जयपुर से निजी एयरक्राफ्ट के जरिए गुजरात के लिए रवाना हुए. भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में इन सभी विधायकों को भेजा गया है. वहीं, एयरपोर्ट पर तमाम इंतजाम करने की जिम्मेदारी विधायक अशोक लाहोटी को दी गई थी.

गुजरात के लिए रवाना हुए भाजपा के 6 विधायक

यह विधायक एयरक्राफ्ट से गुजरात

जयपुर से गुजरात जाने वाले विधायकों में अजमेर संभाग से आने वाले गोपीचंद मीणा, जब्बार सिंह सांखला और गोपी लाल शर्मा शामिल हैं. इसके साथ ही बीकानेर संभाग से आने वाले गुरदीप सिंह शाहपनी और धर्मेंद्र कुमार मोची शामिल है. वहीं, निर्मल कुमावत जयपुर के फुलेरा से भाजपा विधायक है, जिनके नेतृत्व में सभी विधायक पोरबंदर गुजरात गए हैं.

पढ़ें- अब BJP में भी विधायकों की बाड़ेबंदी, सोमनाथ जाने की सूचना

भीलवाड़ा के विधायकों को सामान लेकर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए निर्देश

जयपुर से गुजरात जाने वाले इन विधायकों में से भीलवाड़ा से आने वाले 3 विधायकों को पार्टी नेतृत्व की ओर से निर्देश दिए गए थे कि वह 1 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से कहां जाना है इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई. केवल इतना कहा कि 2 से 3 दिन के कपड़े साथ में लेकर आए. इस दौरान उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर विधायक अशोक लाहोटी से संपर्क करने के लिए भी कहा गया.

हम दिल्ली अस्पताल दिखाने जा रहे हैं...

वहीं, एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा विधायक धर्मेंद्र मोची और गुरदीप सिंह शाहपनी सिद्ध ने कहा कि वे गुजरात नहीं, दिल्ली जा रहे हैं. वहां पर उन्हें एम्स में कुछ दवाइयां लेनी है. हालांकि, उन्होंने यह जानकारी गलत दी. क्योंकि, उन्हें गुजरात लेकर जाया जा रहा था और इस बारे में पार्टी ने उन्हें किसी से भी कुछ भी जानकारी देने को मना किया था.

पढ़ें- Exclusive: विधायकों को एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारी, इसलिए सुरक्षित जगह पर भेजा: कटारिया

रविवार को करेंगे सोमनाथ के दर्शन...

जयपुर से एयरक्राफ्ट की जरिए गुजरात जा रहे विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि वह रविवार की सुबह इन विधायकों के साथ भगवान सोमनाथ के दर्शन करेंगे. मतलब साफ है कि निर्मल कुमावत को पार्टी नेतृत्व ने पहले ही विधायकों को कहां लेकर जाना है, कहां रुकना है, इसकी पूरी जिम्मेदारी सौंप रखी थी.

पढ़ें- BJP विधायकों की बाड़ेबंदी, उदयपुर के 5 विधायक पहुंचे गुजरात

अन्य विधायकों को भी जल्द ही भेजा जाएगा...

संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही भाजपा से जुड़े अन्य विधायकों को भी गुजरात भेजा जा सकता है. हालांकि, इन विधायकों की संख्या 30 से 40 तक पहुंच सकती है. बाकी के विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में ही रखा जाएगा और संभवत कुछ विधायकों को बाय एयरक्राफ्ट और कुछ को सड़क मार्ग से भेजा जा सकता है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. शुक्रवार देर शाम उदयपुर और जोधपुर संभाग के करीब 12 से अधिक विधायकों के गुजरात जाने के बाद अब अजमेर और बीकानेर संभाग के 6 विधायक जयपुर से निजी एयरक्राफ्ट के जरिए गुजरात के लिए रवाना हुए. भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में इन सभी विधायकों को भेजा गया है. वहीं, एयरपोर्ट पर तमाम इंतजाम करने की जिम्मेदारी विधायक अशोक लाहोटी को दी गई थी.

गुजरात के लिए रवाना हुए भाजपा के 6 विधायक

यह विधायक एयरक्राफ्ट से गुजरात

जयपुर से गुजरात जाने वाले विधायकों में अजमेर संभाग से आने वाले गोपीचंद मीणा, जब्बार सिंह सांखला और गोपी लाल शर्मा शामिल हैं. इसके साथ ही बीकानेर संभाग से आने वाले गुरदीप सिंह शाहपनी और धर्मेंद्र कुमार मोची शामिल है. वहीं, निर्मल कुमावत जयपुर के फुलेरा से भाजपा विधायक है, जिनके नेतृत्व में सभी विधायक पोरबंदर गुजरात गए हैं.

पढ़ें- अब BJP में भी विधायकों की बाड़ेबंदी, सोमनाथ जाने की सूचना

भीलवाड़ा के विधायकों को सामान लेकर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए निर्देश

जयपुर से गुजरात जाने वाले इन विधायकों में से भीलवाड़ा से आने वाले 3 विधायकों को पार्टी नेतृत्व की ओर से निर्देश दिए गए थे कि वह 1 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से कहां जाना है इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई. केवल इतना कहा कि 2 से 3 दिन के कपड़े साथ में लेकर आए. इस दौरान उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर विधायक अशोक लाहोटी से संपर्क करने के लिए भी कहा गया.

हम दिल्ली अस्पताल दिखाने जा रहे हैं...

वहीं, एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा विधायक धर्मेंद्र मोची और गुरदीप सिंह शाहपनी सिद्ध ने कहा कि वे गुजरात नहीं, दिल्ली जा रहे हैं. वहां पर उन्हें एम्स में कुछ दवाइयां लेनी है. हालांकि, उन्होंने यह जानकारी गलत दी. क्योंकि, उन्हें गुजरात लेकर जाया जा रहा था और इस बारे में पार्टी ने उन्हें किसी से भी कुछ भी जानकारी देने को मना किया था.

पढ़ें- Exclusive: विधायकों को एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारी, इसलिए सुरक्षित जगह पर भेजा: कटारिया

रविवार को करेंगे सोमनाथ के दर्शन...

जयपुर से एयरक्राफ्ट की जरिए गुजरात जा रहे विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि वह रविवार की सुबह इन विधायकों के साथ भगवान सोमनाथ के दर्शन करेंगे. मतलब साफ है कि निर्मल कुमावत को पार्टी नेतृत्व ने पहले ही विधायकों को कहां लेकर जाना है, कहां रुकना है, इसकी पूरी जिम्मेदारी सौंप रखी थी.

पढ़ें- BJP विधायकों की बाड़ेबंदी, उदयपुर के 5 विधायक पहुंचे गुजरात

अन्य विधायकों को भी जल्द ही भेजा जाएगा...

संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही भाजपा से जुड़े अन्य विधायकों को भी गुजरात भेजा जा सकता है. हालांकि, इन विधायकों की संख्या 30 से 40 तक पहुंच सकती है. बाकी के विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में ही रखा जाएगा और संभवत कुछ विधायकों को बाय एयरक्राफ्ट और कुछ को सड़क मार्ग से भेजा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.