गुजरात/उदयपुर. राजस्थान भाजपा विधायकों का एक काफिला राजस्थान में शुरू होने वाली रिसॉर्ट राजनीति के रूप में सोमनाथ पहुंच गया है, जिसमें 6 विधायक सड़क मार्ग से सोमनाथ पहुंचे हैं.
इस दौरान विधायकों ने कहा कि वह सोमनाथ महादेव के दर्शन की लिए आए हैं. हालांकि, सोमनाथ में विधायक कह रहे हैं कि यह किसी भी तरह का भाजपा का निर्णय नहीं है और वे केवल सोमनाथ दर्शन के लिए आए हैं. यह कहते हुए कि कांग्रेस का अपना विवाद कांग्रेस को सत्ता से हटा देगा.
विधायकों ने की गुजरात के सामला जी मंदिर के दर्शन
मेवाड़ और मारवाड़ के बाद अब राजधानी जयपुर के विधायकों को भी गुजरात शिफ्ट किया जा रहा है. इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी के बाड़ेबंदी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें 8 विधायक दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि यह विधायक गुजरात के सामला जी मंदिर के दर्शन के बाद आराम फरमाते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक, बोले- गहलोत सरकार से बचने के लिए यहां आए
बता दें कि इन विधायकों के समूह का नेतृत्व मावली विधायक धर्म नारायण जोशी कर रहे हैं. इसके साथ उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती, झाडोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा, कपासन विधायक अर्जुन जीनगर, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया और रेवदर विधायक जगसीराम मौजूद थे.