ETV Bharat / city

पुलिस का खुलासाः महिला के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या - राजस्थान न्यूज

चौमूं में एक महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. प्रॉपर्टी के कारण महिला की हत्या करवाई गई थी. इसके बाद महिला का शव फेंक दिया गया था.

murder woman in Chomun, Jaipur news
चौमूं में महिला के हत्या के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:41 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके में महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 29 सितंबर को देर रात चौमूं थाना पुलिस को महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की तो महिला की शिनाख्त गुलाब देवी के रूप में हुई. पुलिस ने जांच के लिए टीम का गठन किया. पुलिस ने इस मामले में बाबूलाल मीणा, जगराम मीणा, हरिओम मीणा, रोहिताश मीणा, सुनिल मीणा और भूपेंद्र सैन को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें. चूरू में तीन साल की बेटी के साथ मां कुंड में कूदी, दोनों की मौत

जांच में पता चला कि मृतका के पति की मौत का हो चुकी है. जिसके बाद महिला दिल्ली के विद्युत विभाग में नौकरी कर रही थी. मृतका बाबूलाल मीणा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. इस दौरान मृतका और बाबूलाल मीणा ने प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश कर रखा था. आरोपी बाबूलाल मीणा को अंदेशा था कि महिला किसी अन्य व्यक्ति से शादी करके एक बच्चे को गोद लेना चाहती थी. पुलिस ने संदेह के चलते बाबूलाल मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें. #JeeneDo: 40 साल की महिला का Gangrape, प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या

पुलिस की मानें तो प्रॉपर्टी के लिए बाबूबाल मीणा ने ही अपने साथी जयराम मीणा को ढाई लाख रुपए में महिला की हत्या की सुपारी दी थी. जिसके चलते अन्य आरोपी महिला को झांसा देकर यहां लाए और कार में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

आत्महत्या का रूप देने के लिए फेंका था शव

हत्या करके उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को चौमूं इलाके में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके में महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 29 सितंबर को देर रात चौमूं थाना पुलिस को महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की तो महिला की शिनाख्त गुलाब देवी के रूप में हुई. पुलिस ने जांच के लिए टीम का गठन किया. पुलिस ने इस मामले में बाबूलाल मीणा, जगराम मीणा, हरिओम मीणा, रोहिताश मीणा, सुनिल मीणा और भूपेंद्र सैन को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें. चूरू में तीन साल की बेटी के साथ मां कुंड में कूदी, दोनों की मौत

जांच में पता चला कि मृतका के पति की मौत का हो चुकी है. जिसके बाद महिला दिल्ली के विद्युत विभाग में नौकरी कर रही थी. मृतका बाबूलाल मीणा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. इस दौरान मृतका और बाबूलाल मीणा ने प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश कर रखा था. आरोपी बाबूलाल मीणा को अंदेशा था कि महिला किसी अन्य व्यक्ति से शादी करके एक बच्चे को गोद लेना चाहती थी. पुलिस ने संदेह के चलते बाबूलाल मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें. #JeeneDo: 40 साल की महिला का Gangrape, प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या

पुलिस की मानें तो प्रॉपर्टी के लिए बाबूबाल मीणा ने ही अपने साथी जयराम मीणा को ढाई लाख रुपए में महिला की हत्या की सुपारी दी थी. जिसके चलते अन्य आरोपी महिला को झांसा देकर यहां लाए और कार में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

आत्महत्या का रूप देने के लिए फेंका था शव

हत्या करके उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को चौमूं इलाके में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.