जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में 500 नए पॉजिटिव केस प्रदेश में देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 22,563 हो गया. इसके अलावा 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.
जिसके बाद प्रदेश में अब तक 491 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. लगातार बढ़ते आंकड़ों के चलते प्रदेश के रिकवरी रेट में भी कमी देखने को मिली है, जो रिकवरी रेट करीब 80 फीसदी तक पहुंच गया था वह अब गिरकर 75 फीसदी पर आ गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 34, अलवर से 21, बारां से 3, बाड़मेर से 53, भरतपुर से 29, भीलवाड़ा से 1, बीकानेर से 43, चूरू से 13, दौसा से 11, धौलपुर से 6, गंगानगर से 1, जयपुर से 48, जालोर से 1, झुंझुनू से 8, जोधपुर से 112, करौली से 7, कोटा से 2, नागौर से 55, पाली से 7, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 3, सीकर से 16, सिरोही से 7, टोंक से 1, उदयपुर से 15, और अन्य राज्य से 2 पॉजिटिव पर सामने आए हैं.
पढ़ें- जोधपुर: शादी में कोरोना 'अटैक', दूल्हा और दुल्हन सहित 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 9,87,272 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 9,60,369 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4340 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 17,070 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 16,712 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
प्रदेश में अब तक 491 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 5002 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 5833 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 155 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.