जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव तो संपन्न हुए लेकिन चुनावी सरगर्मियां अभी भी जारी हैं. सोमवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने 5 वर्षीय लॉ कॉलेज कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. कार्यालय में शराब की (Law College Student Union Office Vandalised) बोतलें फेंकी गईं हैं. जिसको लेकर छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय कुलपति को जानकारी देते हुए गांधी नगर थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
5 ईयर लॉ कॉलेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय चौधरी के कार्यालय में सोमवार रात को तोड़फोड़ की गई. इसको लेकर चौधरी ने गांधीनगर थाने और यूनिवर्सिटी कुलपति को शिकायत करते हुए मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अजय चौधरी ने शिकायत में लिखा कि 18 सितंबर की रात में उनके कार्यालय में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ (Ruckus in Law Evening College in Jaipur) की. कार्यालय में शराब की बोतलें फेंकी गई, जिसके टुकड़े अभी भी कार्यालय में बिखरे हुए हैं. उन्होंने शिकायत में सरकारी संपत्ति के साथ-साथ निजी नुकसान होने की भी बात कही है. साथ ही मामले में अज्ञात छात्रों और कुछ असामाजिक तत्वों को दोषी बताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
उपाध्यक्ष के बाद अध्यक्ष भी फेल : वहीं लॉ इवनिंग कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए धारा सिंह चौधरी लॉ फर्स्ट ईयर की परीक्षा परिणाम में फेल हो गए हैं. ऐसे में धारा सिंह का निर्वाचन रद्द करने की मांग करते हुए कुछ छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव दोबारा करवाने की मांग की है. हालांकि RUSU के नियमों में स्पष्ट है कि यदि छात्र संघ पदों पर निर्वाचित हुआ छात्र नेता फेल हो जाता है या किसी कारण उसका निर्वाचन रद्द किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में वो सीट उस सत्र के लिए सीज कर दी जाती है.
फेल होने पर सीट सीज: इससे पहले लॉ कॉलेज इवनिंग के ही उपाध्यक्ष चुने गए राजवीर सिंह भी फेल हो चुके हैं. वहीं राजस्थान कॉलेज की संयुक्त सचिव पद पर जीते रोहित चौधरी के भी फेल होने के बाद उनकी सीट को सीज किया जा चुका है.
क्लास नहीं लगने पर प्रदर्शन : कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को यूनिवर्सिटी कुलपति सचिवालय (Protest in Commerce college Jaipur) का रुख किया. कॉलेज में क्लासेस नहीं लगने के चलते आक्रोशित छात्रों ने कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने छात्र संघ चुनाव संपन्न होने और एडमिशन का काम भी लगभग पूरा होने के बावजूद क्लासेस नहीं लगने पर सवाल उठाए. हालांकि छात्रों का क्लास टाइम टेबल जल्द जारी करते हुए नियमित कक्षाएं लगने का आश्वासन देने पर प्रदर्शन खत्म किया गया.