जयपुर. राजधानी की नार्थ जिला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. चोरों के कब्जे से चुराये गए 11 दुपहिया वाहन भी बरामद किये गए.
बता दें कि जयपुर डीएसटी टीम ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. डीसीपी नार्थ राजीव पचार ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम और वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के नेतृत्व में डीएसटी जयपुर नॉर्थ टीम को विशेष निर्देश दिए गए. डीएसटी जयपुर उत्तर की टीम ने जानकारी जुटाकर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया.
पढ़ेः जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में यूपी स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का शुभारंभ
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जावेद, सलमान, मोहम्मद मोइन, मोहम्मद सलीम और मोहम्मद उबेद हैं. सभी आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर निवासी हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों से करीब 2 दर्जन दुपहिया वाहन चोरी करने की वारदात को कबूला है. आरोपियों के कब्जे से 11 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं. बरामद वाहनों में पुलिस थाना ब्रह्मपुरी, माणक चौक थाना, संजय सर्किल, सांगानेर सदर, कानोता और झोटवाड़ा थाना इलाके के चोरी किए गए वाहन शामिल है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.