जयपुर. राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बरकरार है. चोर सूने मकान, दुकान और मंदिर को निशाना बना रहे हैं. पुलिस चोरों को दबोचने में कामयाब नहीं हो पा रही है. इससे चोरों के हौसले बुलंद है. चोर दोपहर के वक्त सूने मकानों में चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि रात को दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. राजधानी में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है. पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए शहर में दोपहर और रात के समय 80 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है, बावजूद भी चोरी की वारदातें थम नहीं रही.
राजधानी में पिछले 24 घंटे में चोरी की 5 वारदातें सामने हुई, जिसमें चोर सूने मकान, दुकान और मंदिर के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. अधिकांश वारदातों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है और फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का सुराग जुटाने में लग गई है. लेकिन, पहले भी चोरी की अनेकों वारदातों के सीसीटीवी फुटेज पास में होने के बावजूद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई.
यह भी पढ़ें: मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग
बीते 24 घंटों में राजधानी के बजाज नगर, प्रताप नगर, करधनी, सदर, शास्त्री नगर और जालूपुरा थाना इलाके में चोरी की वारदातें हुई. बजाज नगर इलाके में चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़ 4 लाख रुपये नगद और जेवरात चुरा लिए. प्रताप नगर में सूने मकान के ताले तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल व कीमती सामान चुरा लिया. करधनी, सदर और शास्त्री नगर थाना इलाके में सूने मकान के ताले तोड़कर नकदी, जेवरात व इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुराए. जालूपुरा थाना इलाके में मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर गल्ले से नकदी और अन्य सामान चुराया. शास्त्री नगर थाना इलाके में मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र व अन्य सामान चुराकर फरार हो गए.